featured राजस्थान राज्य

कोरोना संकट को दूर करने के लिए अजमेर शरीफ में जलाए गए दिये

rajasthan.jpg 2 कोरोना संकट को दूर करने के लिए अजमेर शरीफ में जलाए गए दिये

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कुल मौतों का आंकड़ा भी 5 हजार के पार पहुंच गया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कुल मौतों का आंकड़ा भी 5 हजार के पार पहुंच गया है, 5394 लोग अब तक इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से हर दिन पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मामले आ रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं।

rajasthan कोरोना संकट को दूर करने के लिए अजमेर शरीफ में जलाए गए दिये

बता दें कि इस संकट से पीछा छूड़ाने के लिए लोग नए तरह के काम कर रहे हैं। को हवन करा रहा है तो कोई मन्नाते मान रहा है। कि किसी तरह इस वायरस से पूछा छूट जाएं। क्योंकि इस वक्त इस वायरस के डर से सभी धार्मिक स्थल बंद है। इतना ही नहीं इस वायरस के चलते लोगों को और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है। लोग न तो काम कर पा रहे हैं और न ही कहीं आ जा रहे हैं। मार्च के महीने से इस वायरस का प्रकोप देश में लगातार बना हुआ है।

https://www.bharatkhabar.com/curfew-imposed-in-25-cities-of-america-between-corona-and-riots-trump-threatened-by-rioters/

राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह को कल रात मिट्टी के दीयों से रोशन किया गया। दरगाह कमेटी के सदस्यों और पुलिस कर्मियों ने दीप प्रज्ज्वलित करने में भाग लिया। दरगाह खादिम कहते हैं, “हमने COVID19 के खिलाफ अपनी लड़ाई को चिह्नित करने के लिए ऐसा करने के बारे में सोचा।

Related posts

AUS VS NZ : फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी न्यूजीलैंड की टीम 

Saurabh

अब इन स्थानों पर 10 दिसंबर के बाद मान्य नहीं होंगे 500 के पुराने नोट

Rahul srivastava

भाकियू ने कृषि क़ानून और लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर फूंका भारत सरकार का पुतला

Rani Naqvi