देश भारत खबर विशेष यूपी

सुलतानपुर में कांटे की टक्कर, मेनका-सोनू सिंह मेंनजदीकी मामला, लीड पर मेनिका

chandrabhadra singh सुलतानपुर में कांटे की टक्कर, मेनका-सोनू सिंह मेंनजदीकी मामला, लीड पर मेनिका

सुलतानपुर। Sultanpur Loksabha Election 2019 results में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद बीजेपी की मेनका गांधी एक बार फिर बीएसपी के चंद्रभद्र सिंह सोनू से 9261 वोटों से आगे चल रही हैं।
चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक मेनका गांधी को 254276 चंद्रभद्र सिंह को 245015 और कांग्रेस के डॉ. संजय सिंह को 22126 वोट मिले हैं। बीजेपी ने वरुण गांधी की सीट बदलकर उनकी मां मेनका गांधी को मौका दिया था। वरुण गांधी ने यहां चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में बिना नाम लिए गठबंधन प्रत्याशी सोनू सिंह के बारे में एक बयान दिया था। वरुण गांधी ने कहा था कि मैं संजय गांधी का लड़का हूं, इन लोगों से जूते खुलवाता हूं। आप लोग चिंता मत करिए।
दरअसल, सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह की इलाके में दबंग छवि है। सोनू सिंह पहले विधायक भी रह चुके हैं। सुलतानपुर में वोटिंग के दिन भी मेनका गांधी और गठबंधन से बीएसपी के प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के बीच बहस हो गई थी। दोनों के बीच दबंगई को लेकर बहसबाजी हुई। मेनका ने सोनू सिंह से कहा कि दबंगई नहीं चलेगी। मेनका ने सोनू सिंह के समर्थकों पर वोटरों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया था। मेनका ने रास्ते में सोनू सिंह और उनके समर्थकों को नारेबाजी करते देखा तो उन्हें बुलाकर कहा, ‘यहां दबंगई बिल्कुल नहीं चलेगी।’ इस पर सोनू सिंह ने कहा, ‘हम दबंगई कहां कर रहे हैं। आप हमें गाली दे रही हैं। जूते खुलवा रही हैं।’ इसके बाद उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी थी।

Related posts

विदेशों की वैक्सीन की तुलना में सबसे सस्ती है भारत की वैक्सीन, जानें कितने रुपये में लगेगा टीका

Aman Sharma

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 11 और नक्सलियों के शव बरामद

Rani Naqvi

UP: साइबर सेल ने फर्जी इंस्पेटर को दबोचा, वर्दी पहनकर लोगों को लगा रहा था चूना

Aman Sharma