Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश पंजाब बिहार यूपी राजस्थान

LokSabha Election Live: देखें पूरे देश में कहां से कौन प्रत्याशी हो रहा है आगे?

live election results LokSabha Election Live: देखें पूरे देश में कहां से कौन प्रत्याशी हो रहा है आगे?
  • एजेंसी, नई दिल्ली

Loksabha Election 2019 Live Results में एक बार फिर भाजपा आगे निकलती दिखाई दे रही है और कांग्रेस की राहुल प्रियंका की जोड़ी फेल होती दिख रही है। पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के चुनाव परिणामों में भाजपा लगातार आगे चल रही है और रुझानों से स्पष्ट है कि देश उमें एक बार फिर भाजपा बढ़त लेने की ओर अग्रसर है।

  • चौथे राउंड के मतो की गिनती के बाद जेडीयू के महाबली सिंह को 28158 वोट, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा को 20844 वोट

  • जमुई लोकसभा सीट पर लोजपा के चिराग पासवान पांचवें राउंड के बाद लगभग 30000 मतों से आगे

  • पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशकंर प्रसाद 64000 वोट से आगे। वहीं पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती 9000 वोट से आगे

  • बक्सर संसदीय सीट पर पोस्टल बैलेट गिनती में एनडीए प्रत्यासी अश्वनी चौबे 7 हजार वोट से आगे। राजद को 300 वोट मिला है।

  • पटना साहिब/पाटलिपुत्र लोकसभा सीट: दूसरे राउंड में रविशंकर प्रसाद 27 हजार और मीसा भारती 3000 वोट से आगे चल रही हैं।
  • औरंगाबाद: पहले राउंड की काउंटिंग समाप्त। एनडीए के भाजपा सांसद सुशील सिंह 4000 वोट से आगे। औरंगाबाद, कुटुंबा, टेकरी और गुरुआ विधानसभा से सुशील सिंह आगे चल रहे है।
  • पाटलिपुत्र से मीसा भारती अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामकृपाल यादव से 1175 वोट से आगे चल रही हैं।
  • पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से 168944 वोट से आगे चल रहे हैं।
  • बेगूसराय में चुनावी रुझानों के बीच भाजपा और सीपीआई समर्थकों में हिंसक झड़प, एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची, पटेल चौक की घटना
  • चौथे राउंड के मतो की गिनती के बाद जेडीयू के महाबली सिंह को 28158 वोट, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा को 20844 वोट
  • जमुई लोकसभा सीट पर लोजपा के चिराग पासवान पांचवें राउंड के बाद लगभग 30000 मतों से आगे
  • पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशकंर प्रसाद 64000 वोट से आगे। वहीं पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती 9000 वोट से आगे
  • बक्सर संसदीय सीट पर पोस्टल बैलेट गिनती में एनडीए प्रत्यासी अश्वनी चौबे 7 हजार वोट से आगे। राजद को 300 वोट मिला है।

Related posts

पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला: प्रियंका गांधी

bharatkhabar

बांगो जलाशय के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में हो सकती है छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की अगली बैठक

Ajay Sharma

हादसा: बिहार में गंगा नदी में स्नान के दौरान गई 8 लोगों की जान

Rani Naqvi