Breaking News यूपी राज्य

लखनऊ पहुंचे कन्हैया कुमार, एबीवीपी ने लगाए वापस जाओ के नारे

FL01 KAHNAIYAH INT 2775462g लखनऊ पहुंचे कन्हैया कुमार, एबीवीपी ने लगाए वापस जाओ के नारे

लखनऊ। जेएनयु में पिछले साल लगे देशविरोधी नारों के बाद सुर्खियों में आए कन्हैया कुमार का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमकर विरोध हुआ। कुमार अपनी किताब बिहार टू तिहाड पर चर्चा करने के लिए लखनऊ के लिटरेरी फेस्टीवल में पहुंचे थे और यहां पर एसिड अटैक पीड़िताओं द्वारा संचालित शीरोज कैफे में ये कार्यक्रम हो रहा था, इसी दौरान वहां खड़े लोग कन्हैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध व्यक्त करवाने लगे।

FL01 KAHNAIYAH INT 2775462g लखनऊ पहुंचे कन्हैया कुमार, एबीवीपी ने लगाए वापस जाओ के नारे

दरअसल लखनऊ के गोमतीनगर स्थिक कैफे में जैसे ही कुमार पहुंचे वहा पर पहले से ही मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही वहां जय श्री राम के नारे भी लगने लगे और कन्हैया वापस जाओं के नारे भी लगे। वहीं कार्यकर्ताओं के इस विरोध का कन्हैया के समर्थकों ने भी नारेबाजी कर जवाब दिया। मोटी बात ये है कि ये सब उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने चलता रहा और पुलिस मुर्खदर्शन बने सब कुछ देखती रही।  काफी देर तक हंगामा नहीं रुका तो पुलिसवालों ने जैसे तैसे समझा कर एबीवीपी के लोगों को वहां से बाहर निकाला और तब जाकर कार्यक्रम शुरु हो पाया।

हंगामे के बाद मंच पर बोलने पहुंचे कन्हैया कुमार ने जम कर तेवर दिखाए। उन्होंने यूपी की योगी सरकार से लेकर देश की मोदी सरकार तक पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि अगर मैं अपराधी हूं तो मुझे सजा दो या फिर जो लोग विरोध कर रहे हैं इनको बाहर निकाला जाए। बताते चलें कि कुमार की किताब का पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को किताब का विमोचन करना था। लेकिन हंगामे के चलते उन्होंने मंच पर आने से मना कर दिया। इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि अपनी किताब का विमोचन मैं खुद ही करूंगा।

Related posts

मनचाही लड़की न मिलने पर इस युवक ने खुद को मारी गोली, गन्ने के खेत में मिला शव

Shailendra Singh

सरकार हुई सख्त, जांच पूरी होने तक उरी के ब्रिगेड कमांडर को पद से हटाया

shipra saxena

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 2019 में आएंगे और पूरे देश में लागू करेंगे NRC

rituraj