Breaking News featured देश राज्य

अभिनेता से नेता बने कल्याण ने कहा, बीजेपी की प्रदेश में नकारात्मक छवी

Pawan Kalyan 1 1 अभिनेता से नेता बने कल्याण ने कहा, बीजेपी की प्रदेश में नकारात्मक छवी
विजयवाड़ा। राजनेता बने दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता पवन कल्याण ने आरोप लगाया है कि आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी और विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस संसद में बीजेपी की सत्ता वाली एनडीए सरकार के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रति गंभीर नहीं है। जनसेना पार्टी के नेता ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए नहीं जा रहा हूं। गुंटूर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कल्याण ने कहा कि आंध्र प्रदेश के दोनों ही राजनीतिक दल इस मुद्दे पर तिकड़म कर रहे है कि वे अभी आविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि को लेकर स्पष्ट नहीं हैं। कल्याण ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की छवी पूरी तरह से नकारात्मक बनी हुई है।
Pawan Kalyan 1 1 अभिनेता से नेता बने कल्याण ने कहा, बीजेपी की प्रदेश में नकारात्मक छवी
जनसेना पार्टी के प्रमुख ने कहा कि वर्तमान समय में आंध्र प्रदेश में बीजेपी की छवी नकारात्मक हो गई है। कोई भी सही सोच वाला व्यक्ति बीजेपी के साथ गठजोड़ नहीं करना चाहता। पवन क्लयाण ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के उस आरोप को भी खारिज कर दिया है,जिसमे उन्होंने कहा था कि एक्टर को पीछे से बीजेपी का समर्थन है। साल 2014 में बीजेपी और टीडीपी गठबंधन के समर्थन में चुनाव प्रचार करने वाले पवन कल्याणा ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार की मदद बिना किसी पद की अपेक्षा केकी थी। कल्याण ने कहा कि चुनाव प्रचार के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि आंध प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा और उद्योगों को मदद दी जाएगी।
कल्याण ने कहा कि नेताओं को अपनी बात पर कायम रहना चाहिए। वादे पूरा न करना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि 25 सांसदों को तो ब्लैकमेल किया जा सकता है, लेकिन लोगों को ब्लैकमेल करना संभव नहीं है। बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद टीडीपी और आंध्र प्रदेश की दूसरी बड़ी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। उनके इस प्रस्ताव का कांग्रेस समेत तमाम अन्य पार्टियों ने भी समर्थन  किया है। टीडीपी के साथ इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाली पार्टियों में कांग्रेस, एआईएडीएमके, टीएमसी, एनसीपी और सीपीएम जैसे बड़े दल शामिल हैं। हालांकि बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी गठबंधन को इस प्रस्ताव से कोई खतरा नहीं है।

Related posts

Share Market Today: आज शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 131 अंक की बढ़त, निफ्टी 18650 के पार

Rahul

यूपी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को लेकर नवनीत सहगल ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

पर्रिकर ने ममता को लिखा खत : कहा विवाद में सेना को घसीटना ठीक नहीं

shipra saxena