featured यूपी

लखनऊ: पूजा अर्चना कर कल्याण सिंह के लिए मांगी ‘संजीवनी’

लखनऊ: पूजा अर्चना कर कल्याण सिंह के लिए मांगी 'संजीवनी'

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर अयोध्‍या के संत धर्माचायों और विश्‍व हिन्‍दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कारसेवकपुरम में यज्ञ अनुष्‍ठान किया। कल्याण सिंह के शीर्घ स्‍वस्‍थ होने की कामना से कार्यकर्ताओं ने हवनकुंड में 108 आहुतियां डाली। यज्ञ अनुष्‍ठान का यह कार्यक्रम वैदिक विदवानों की देखरेख में संपन्‍न कराया गया।kalayan singh लखनऊ: पूजा अर्चना कर कल्याण सिंह के लिए मांगी 'संजीवनी'

स्वास्थ्य सुधरने के लिए पूजा अर्चना

सोमवार योगिनी एकादशी को पंडित दुर्गा प्रसाद गौतम आचार्य दीपेन्‍द्र और श्रीराम वेद वेद विदयालय के आचार्य नारद भट्टराई की देखरेख में कल्‍याण सिंह के स्वास्थय लाभ की कामना से महाशिव,मातादुर्गा,माता गायत्री तथा हनुमान जी महाराज की उपासना करते हुए वैदिक विद्वानों द्वारा यज्ञ संपन्‍न कराया गया।

वीएचपी के कई सदस्य मौजूद रहे

इस दौरान विश्‍व हिन्‍दू परिषद के प्रान्‍तीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, कारसेवकपुरम के प्रभारी शिवदास, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पार्षद रमेश दास,वीरेन्द्र, महंत अवनीश दास, सर्वेश दास रामायणी, बाबा हजारी दास,बालचंद वर्मा,आनंद कुमार और गुलशन कुमार उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री का पीजीआई में चल रहा है इलाज

गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह का लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान में इलाज चल रहा है। उनको पहले लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया से पीजीआई में भर्ती कराया गया है। नहीं अस्पताल में भर्ती के दौरान उन्‍हें देखने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद गये थे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी फोन कर कल्‍याण सिंह का हालचाल जाना है।

Related posts

फिल्म ‘राज़ी’ में आलिया को लेकर डायरेक्टर मेघना ने दिया ये बड़ा बयान

rituraj

इसरो ने सफलतापुर्वक लॉन्च किया संचार उपग्रह जीसैट-30, जाने होंगे कौन-कौन से फायदे

Rani Naqvi

नेपाल के संदिग्ध व्यक्ति को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

sushil kumar