featured देश

जॉन केरी ने दिल्ली की बारिश पर ली चुटकी, लोगों की छूटी हंसी

jhon जॉन केरी ने दिल्ली की बारिश पर ली चुटकी, लोगों की छूटी हंसी

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी बुधवार को जब आईआईटी दिल्ली पहुंचे तो बारिश के कारण जलभराव को देखकर दंग रह गए। उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए लोगों से यह भी पूछ डाला कि कहीं वे नाव में तो नहीं आए? दिल्ली में बुधवार सुबह हुई बारिश के कारण केरी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें आईआईटी दिल्ली में अपने भाषण के लिए पहुंचने में देर हो गई।

jhon

आईआईटी दिल्ली के सामने वाली सड़क पर एक फीट गहरा पानी भरा था। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि आप यहां नाव से आए हैं या किसी ऐम्फिबीअस (जल एवं थल में चलने योग्य वाहन) से?” उनका ऐसा कहते ही लोगों की हंसी छूट गई। बारिश के कारण उन्हें बुधवार को राजधानी में तीन धार्मिक स्थलों पर जाने के अपने कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा। उन्हें आज शीशगंज गुरुद्वारा, जामा मस्जिद और गौरी शंकर मंदिर जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे टाल दिया गया।

केरी का काफिला सोमवार को भी यातायात जाम में फंस गया था और उन्हें हवाईअड्डे से अपने होटल पहुंचने में करीब एक घंटा लगा।

Related posts

अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

Ankit Tripathi

संबित पात्रा के बयान पर ओवैसी का करारा जवाब, कहा संबित पात्रा अभी बच्चा है,

Ankit Tripathi

महंत नरेन्द्र गिरी का बयान कहा, जातिगत आरक्षण राष्ट्र के विकास में हितकर नही

mahesh yadav