Breaking News खेल

बीसीसीआई ने इस पद के लिए निकाली नौकरी, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

bcci बीसीसीआई ने इस पद के लिए निकाली नौकरी, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटरों  के लिए नई नौकरी निकली है। बोर्ड ने एमवी श्रीधर के पद छोड़ने के बाद नए क्रिकेट संचालक के लिए आवेदन मंगवाए है। बोर्ड के मुताबिक इस पद के लिए आवेदन करने वाला कोई पूर्व खिलाड़ी होना चाहिए। दरअसल श्रीधर  पर घरेलू संघ हैदराबाद का पदाधिकारी रहते हुए वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे, जिसके लिए उन्होंने पिछले महीने अपना पद छोड़ दिया था। बीसीसीआई ने महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन पद के लिए आवेदन मंगाये है, जिसके लिए 23 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड ने इस पद के लिए जो योग्यता रखी है उसके तहत उसे खेल की अच्छी समझ और उच्च स्तर पर खेलने का अच्छा अनुभन होना चाहिए।

bcci बीसीसीआई ने इस पद के लिए निकाली नौकरी, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

श्रीधर के पद से इस्तीफा देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने किक्रेट बार्ड के मामलों को देखने के लिए नियुक्त की गई प्रशंसकों की समिति ने स्वीकार कर लिया था। हैदराबाद क्रिकेट संघ के प्रमुख रहने के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के कारण श्रीधर शक के दायरे में थे। उन्होंने क्रिकेट सेंटर के मुख्यालय में सीओए की बैठक के दौरान अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद बीसीसीआई ने बाकायदा एक ईमेल जारी कर लिखा था कि कृप्या ध्यान दे कि डॉ एमवी श्रीधर ने अपना त्यागपत्र देने का फैसला किया है, जिसको सुप्रीम कोर्ट से नियुक्ति प्रशांसकों की समिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

बोर्ड ने लिखा कि  डा. श्रीधर 30 सितंबर 2017 तक अपने पद पर बने रहने के लिये तैयार हो गये हैं। श्रीधर के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी कामकाज संभाल रहे थे. एक समिति उनकी मदद के लिए थी।  इसमें मयंक पारिक (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, संचालन), केवीपी राव (घरेलू क्रिकेट) और गौरव सक्सेना (आईसीसी/एसीसी मामलों, अन्य अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्यों के साथ समन्वय और भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया और संपर्क प्रबंधक) थे।

Related posts

मंत्रिमंडल में इस तरह से होगा मंत्रीगणों का चयन, शाह-मोदी ने बैठक में लिया बड़ा निर्णय

bharatkhabar

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, उद्योगपतियों का 23 खरब रुपये का कर्ज माफ करने का किया दावा

Aman Sharma

प्रतिभाओं का किया विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मान

piyush shukla