Breaking News खेल

अंडर-19 एशिया कप: बेहतर प्रदर्शन के बाद भी क्यों नहीं चुने गए पृथ्वी, बीसीसीआई ने बताई वजह

prithvi shaw759 अंडर-19 एशिया कप: बेहतर प्रदर्शन के बाद भी क्यों नहीं चुने गए पृथ्वी, बीसीसीआई ने बताई वजह

नई दिल्ली। मलेशिया में होने वाले अंडर-19 एशिया कप की टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस टीम में अपनी बल्लेबाजी से सबको कायल करने वाले पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिल पाई है। इसके पीछे की वजह बताते हुए बीसीसीआई ने कहा कि जूनियर चयनसमिति ने क्रिकेट की सनसनी बने 17 वर्षिय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मलेशिया में होने वाले एशिया कप की टीम में नहीं चुनने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने बताया कि हमने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि वो रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर सके। बता दें कि शॉ ने अगस्त में इंग्लैंड दौरे सीमित ओवरों की श्रृंखला में भारत ने अंजर-19 टीम का नेतृत्व किया था। prithvi shaw759 अंडर-19 एशिया कप: बेहतर प्रदर्शन के बाद भी क्यों नहीं चुने गए पृथ्वी, बीसीसीआई ने बताई वजह

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं की राय थी कि हाल में दलीप ट्रॉफी में फाइनल में शतक 154 रन बनाने वाले 17 वर्षीय पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए। एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि यह फैसला भारत-ए और अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ से परामर्श करने के बाद लिया गया, जिनका मानना था कि मुंबई के इस युवा बल्लेबाज को रणजी ट्राफी पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

आपको बता दें कि पिछले महीने लखनऊ में दिलीप ट्राफी के अपने डेब्‍यू मैच में पृथ्‍वी शॉ ने शतक जमाया था. इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए इस युवा बल्‍लेबाज ने अपने डेब्‍यू को सफल कर दिया. इससे पहले रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में भी पृथ्‍वी शॉ ने शतक बनाया था।  घरेलू क्रिकेट में अब उन्‍होंने इस मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की राह पकड़ ली है. रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 18 वर्ष से कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर है।

Related posts

ऑरेंज पासपोर्ट लाने के ऐलान को सरकार ने लिया वापस, विरोध के चलते फैसला

Breaking News

संविधान दिवस के अवसर पर बोले पीएम, आज संविधान के निर्माताओं को नमन करने का दिन

Breaking News

एशिया कप : तीन बदलाव कर सकती टीम इंडिया, इस गेंदबाज को आराम दे सकती है पाक टीम

mahesh yadav