Breaking News featured देश

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, उद्योगपतियों का 23 खरब रुपये का कर्ज माफ करने का किया दावा

66b0280d 0d87 4d59 905c 4a53089123a1 राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, उद्योगपतियों का 23 खरब रुपये का कर्ज माफ करने का किया दावा

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में आज किसान आंदोलन को 26वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारों ओर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आए दिन किसानों के समर्थन में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का 23 खरब से ज्यादा रुपये का कर्ज माफ किया है। राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।

पीएम मोदी ने कुछ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया-

बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विकास के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का 23 खरब से ज्यादा रुपये का कर्ज माफ किया है। कांग्रेस सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2378760000000 रुपये का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत! इससे पहले भी राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। नोटबंदी की याद दिलाते हुए राहुल बोले कि पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दीजिए सब ठीक कर दूंगा। कोरोना वायरस को लेकर भी पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए 21 दिनों का समय मांगा था, पर ऐसा नहीं हुआ।

Related posts

जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज

Srishti vishwakarma

वैलेंटाइन-डे पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा लेंगे फेरे, 3 साल पहले की थी सगाई

Rahul

मिशन शक्ति 3.0: दिसंबर तक की कार्य योजना तैयार, 19 अगस्त को लगेगा मेगा इवेंट रक्षा उत्सव

Shailendra Singh