featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शनों से होने वाले नुकसान पर होगी 5 साल की जेल

jammu and kashmir

श्रीनगर। अब जम्मू-कश्मीर में हड़ताल-प्रदर्शन करने, पब्लिक-प्राइवेट प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर जुर्माना और 5 साल की जेल होगी। राज्य के गवर्नर एनएन वोहरा ने शुक्रवार को ऑर्डिनेंस पास किया। मीडिया का कहना है कि द जम्मू-कश्मीर पब्लिक प्रॉपर्टी (प्रिवेंशन ऑफ डैमेज) (अमेडमेंट) ऑर्डिनेंस 2017 लाया गया है। इसमें पब्लिक प्रॉपर्टी के नुकसान को लेकर मौजूदा कानून में सुधार किया गया है। ऑर्डिनेंस तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। ऑर्डिनेंस में नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को हिस्सा लेने वाले व्यक्तियों/संगठनों पर ज्यादा असरदार तरीके से रोक लगाई गई है।

jammu and kashmir
jammu and kashmir

बता दें कि ऑर्डिनेंस लाने के 2 मकसद हैं- एक, पब्लिक-प्राइवेट प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले को सीधी सजा मिलेगी। दूसरा- कोई शख्स या संगठन इस अपराध के लिए उकसाता है तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। कश्मीर के मौजूदा कानून में पब्लिक (सरकार के मालिकाना हक वाली) प्रॉपर्टी के नुकसान पर सजा का प्रावधान है। अब इसमें अमेंडमेंट करते हुए प्राइवेट प्रॉपर्टी को भी शामिल किया गया है। सरकारी अफसर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने री-डिस्ट्रक्शन ऑफ पब्लिक ऐंड प्राइवेट प्रॉपर्टीज vs स्टेट ऑफ आंध्र प्रदेश ऐंड अदर्स (2009) के केस में संपत्तियों से नुकसान से जुड़े कानूनों में संशोधन का निर्देश दिया था।

साथ ही जब राज्य में विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा हो और कानून बनाने की जरूरत महसूस हो रही हो तो गवर्नर ऑर्डिनेंस पास कर सकता है। ऑर्डिनेंस 6 महीने तक प्रभावी होता है। अगर सरकार इस पर कानून बनाना चाहती है तो बिल लाकर उसे सदन में पास कराना होता है। अगर सरकार बिल नहीं लाती तो 6 महीने बाद ऑर्डिनेंस अपने आप खत्म हो जाता है।

Related posts

UP Elections: चुनावी रणनीति पर मंथन करने लखनऊ आ सकती हैं प्रियंका गांधी

Shailendra Singh

Snowfall In Rohtang: रोहतांग में हुई बर्फबारी, पर्यटकों की आवाजाही बंद

Rahul

नेहा धुपिया ने लाइफ कोच डॉ. नावनिधि के वाधवा को टाइम्स पावर वुमेन अवार्ड्स 2019 के लिए किया सम्मानित

Rani Naqvi