featured राज्य

पहले ही विधानसभा चुनाव में दस सीटें जीतने वाली जेजेपी किसी के भी साथ पार्टी बनाने को तैयार

Dushyant Chautala PTI10 25 2019 000024B पहले ही विधानसभा चुनाव में दस सीटें जीतने वाली जेजेपी किसी के भी साथ पार्टी बनाने को तैयार

नई दिल्ली। हरियाणा में अपने पहले ही विधानसभा चुनाव में दस सीटें जीतने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने संकेत दिए हैं कि वह सरकार बनाने के लिए किसी भी दल के समर्थन को तैयार है, बशर्ते वो उनके न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमत हों। जेजेपी प्रमुख 31 वर्षीय दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो भी दल रोज़गार, बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी समेत उनके दूसरे विषयों पर सहमत होगा, जेजेपी उनके साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाने का प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि हम संबंधित पक्षों से बात करेंगे और अगले कुछ घंटों या दिनों में सकारात्मक जवाब मिल जाएगा। गुरुवार को सामने आए नतीजों में किसी दल को बहुमत नहीं मिला है। 90 सीटों में से भाजपा को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और निर्दलीय उम्मीदवारों को सात सीटों पर जीत मिली है। 

बता दें कि इसके अलावा आईएनएलडी और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के पास एक-एक सीट है।दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि वो बाहर से किसी को समर्थन नहीं देंगे. अगर समर्थन देंगे तो सरकार में शामिल होंगे वरना विपक्ष में बैठेंगे।

Related posts

रामपुर चार मनचले गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने कबूला गुनाह

piyush shukla

MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन, जानें जीवन में कैसे किया संघर्ष

Trinath Mishra

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सातवें आसमान पर पहुंचा किसानों का गुस्सा, राज्यों का किया ऐसा हाल

Rani Naqvi