Breaking News featured दुनिया देश

जिल बाइडेन ने भारतीय मूल की गरिमा को दिया डिजिटल निदेशक का पद, जानें क्या बोली बाइडेन टीम

6dc60a5e 73e1 4b8c 9e41 7f4f8bc23fa4 जिल बाइडेन ने भारतीय मूल की गरिमा को दिया डिजिटल निदेशक का पद, जानें क्या बोली बाइडेन टीम

वाशिंगटन। अमेरिका में बढ़ रही हलचलों के बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। लिल बाइडेन ने अपने कार्यकाल में पदो में तैनाती करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते जिल बाइडेन के कार्यकाल में डिजिटल निदेशक और माइकल लारोसा को प्रेस सचिव के तौर पर नामित किया है। यह जानकारी बाइडन की टीम ने दी। बाइडन के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद जिल बाइडन अमेरिका की प्रथम महिला होंगी। इसके साथ ही जिन अन्य लोगों को नामित किया गया है उनमें गिना ली, वनेसा लायन और जॉर्डन मोंटोया के नाम शामिल हैं।

गरिमा बाइडन-हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान का भी हिस्सा थीं-

बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने भी प्रथम महिला के कार्यालय में अतिरिक्त सदस्यों की घोषणा की और ज्वाइनिंग फोर्सेस पहल के नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर रोरी ब्रोसियस को नामित किया। इसके साथ ही बाइडेन की टीम ने बताया कि गरिमा ओहायो और कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली में पली बढ़ी हैं और उनका जन्म भारत में हुआ है। गरिमा बाइडन-हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान का भी हिस्सा थीं। इससे पूर्व वह मनोरंजन जगत का हिस्सा रह चुकी हैं। वह पारामाउंट पिक्चर्स में मार्केटिंग फिल्म्स और वाल्ट डिज्नी कंपनी के एबीसी नेटवर्क में टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने मीडिया एजेंसी होरिजन मीडिया के साथ भी काम किया है।

 अब बाइडन-हैरिस टीम का हिस्सा बने लारोसा-

इसके साथ ही टीम ने यह भी बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार से जुड़े और अब बाइडन-हैरिस टीम का हिस्सा बने लारोसा डॉ. जिल बाइडन के प्रेस सचिव और मुख्य प्रवक्ता थे। लारोसा नैंसी पेलोसी के कार्यालय में हाउस डेमोक्रेटिक पॉलिसी कम्युनिकेशंस कमेटी के लिए संचार निदेशक थे। वहीं जिल बाइडन ने कहा कि अपनी विवधतापूर्ण पृष्ठभूमि के साथ ये समर्पित और कुशल लोक सेवक एक ऐसे प्रशासन के निर्माण में प्रतिबद्ध होंगे। जो अमेरिका के लोगों के विकास में सहयोग करेगा।

 

Related posts

मंत्री यशपाल आर्य ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक ली

mahesh yadav

कांग्रेस नेता ने की मांग, कहा- लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पहले पीएम मोदी लगवाएं टीका

Shagun Kochhar

लखनऊ: घायल छात्र ऋतिक से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंचे सीएम योगी

Breaking News