featured बिज़नेस भारत खबर विशेष

जेफ बेजोस को हुआ लॉकडाउन का फायदा, 171 बिलियन के हुए मालिक

Jeff Bezos जेफ बेजोस को हुआ लॉकडाउन का फायदा, 171 बिलियन के हुए मालिक

दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने कोरोना वायरस के बीच भी कमाई की है। अरबपति कारोबारी बेजोस ने लॉकडाउन के दौरान अपनी दौलत में करीब 40 अरब डॉलर जोड़े हैं।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने कोरोना वायरस के बीच भी कमाई की है। अरबपति कारोबारी बेजोस ने लॉकडाउन के दौरान अपनी दौलत में करीब 40 अरब डॉलर जोड़े हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडैक्स के मुताबिक, अमेजन फाउंडर के पास अब कुल 171 अरब डॉलर की नेट वर्थ है। जेफ बेजोस की दौलत का एक बड़ा हिस्सा अमेजन के शेयरों की बढ़ती कीमत से आया है। जहां कंपनियों को संकट से गुजरना पड़ा, वहीं अमेजन ने शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। अमेजन के शेयर की कीमत महामारी के बीच 2,000 डॉलर के ऊपर बनी रही।

बिल गेट्स की नेट वर्थ 111 अरब डॉलर

बता दें कि इस बीच जेफ बेजोस को सबसे कड़ी टक्कर देने वाले व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स रहे जिनकी कुल नेट नेट वर्थ 111 अरब डॉलर है। कंपनी की उसकी पहली तिमाही की कमाई बताते हुए मांग में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई जिस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के संकट को झेल रही है। बढ़ती मांग के साथ ई-कॉमर्स कंपनी ने नियुक्ति भी की जिससे ऑर्डर के अतिरिक्त इनफ्लो को लिया जा सके। यह समान चीज भारत में भी हुई जहां कंपनी ने लगभग 50,000 अस्थाई कर्मियों के लिए कई पदों पर नौकरी के ऑफर पोस्ट किए।

https://www.bharatkhabar.com/pm-kp-sharma-oli-meets-president-of-nepal/

अमेजन इंडिया के प्रमुख अमित अग्रवाल ने मई के आखिर में कहा था कि वे अपने ऑपरेशन नेटवर्क में करीब 50,000 सीजनल रोल के लिए नियुक्ति कर रहे हैं जिससे मांग में बढ़ोतरी को पूरा किया जा सके और इस मुश्किल समय में सेवाओं को उपलब्ध कराया जो सके। उन्होंने बताया कि वे ज्यादा से ज्यादा नौकरी के अवसर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ वे सुरक्षित कामकाज का वातावरण भी उपलब्ध कराएंगे।

2018 में पहली बार 150 अरब डॉलर पर पहुंचे थे

यह पहली बार नहीं हुआ है कि अमेजन के प्रमुख 150 अरब डॉलर दौलत के आंकड़े पर पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले इस कीर्तिमान को जुलाई 2018 में हासिल किया था। इस बीच पूरी दुनिया में कंपनियों को अपने कारोबार को स्थिर रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि उनके कारोबार पर कोरोना वायरस महामारी की वजह से बुरा असर हुआ है। खासकर एविएशन, ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण है जिसमें लगभग दो महीने के लिए करीब नहीं के बराबर रेवेन्यू देखे गए हैं क्योंकि अलग-अलग सरकारों ने ट्रैवल पर पाबंदियों को लगाया है।

Related posts

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की अल्मोड़ा में एम्स के स्थापना की मांग

pratiyush chaubey

तहसीन पूनावाला का दावा 16.23 करोड़ लोगों की आरोग्य सेतु ने जुटाई जानकारी, सीजेआई को लिखा पत्र

Trinath Mishra

Rs 2000 Currency Note Exchange: 2000 रुपये के नोट पर विपक्षी दल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

Rahul