पटना। बिहार में सतारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठ्बन्धन का घटक, जदयू ने कहा कि पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए तैयार है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को यहाँ कहा कि इस तरह की घोषणाओं के बाद किसी भी राजनैतिक दल को इंतज़ार नहीं करना चाहिए और घोषणा के साथ ही तैयार हो जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि चुनाव चाहे एक साथ हो या अलग-अलग, उनकी पार्टी इसके लिए पहले से ही तैयार है।

बता दें कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का पहले से ही समर्थन कर रहे वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस सिलसिले में केंद्र सरकार के संशोधन का जदयू समर्थन करेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया था , हालांकि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ- साथ बिहार विधानसभा चुनाव कराने का कोई प्रस्ताव अभी तक आगे नहीं बढाया गया है 1 नीतीश कुमार का मानना था कि लोक सभा और विधान सभा का चुनाव अलग-अलग होने से खर्च का बोझ बढने के साथ साथ राज्यों के विकास पर प्रतिकूल असर पड़ता है।