featured देश राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे जयराम ठाकुर

pm modi

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नामित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रिज मैदान पर प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगें। उनके साथ मंत्रिमण्डल के सदस्य भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सदस्सयों सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे। समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री भी पहुंचेग इससे पहले मंत्रिमंडल को लेकर भावी सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के घर जाकर गोपनीय बैठक की।

pm modi
pm modi

वहीं मंत्रिमण्डल के सदस्यों को लेकर बीती देर रात तक चर्चा होती रही है। लेकिन अभी तक नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि दस के लगभग मंत्री आज शपथ ले सकते हैं। मंत्री बनने वालों में शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज, मण्डी से विधायक अनिल शर्मा, धर्मपुर से विधायक महेंद्र सिंह, कुल्लू से विधायक गोविंद ठाकुर, शाहपुर से विधायक सरवीण चौधरी और ऊना से विधायक वीरेंद्र कंवर के नाम प्रमुख हैं। जबकि नए सदस्यों को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

वहीं 68 सदसीय विधानसभा में भाजपा के इस बार 44 विधायक चुन कर आए हैं।सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर अनाडेल मैदान में लैंड करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित आमंत्रित वीवीआईपी इससे पहले रिज मैदान में सजे मंच पर पहुंच जाएंगे।

Related posts

मौसम को लेकर मौसम विभाग के आंकड़े हुए फ़ेल, मौसम साफ रहने का किया था दावा

Rani Naqvi

नई दिल्लीः रेलवे ने जारी की नए स्टेशन प्रोजेक्ट की तस्वीर, 2024 तक पूरा होगा काम

Aman Sharma

तेजस्वी यादव की अर्जी हुई खारिज, जल्द खाली कर सकते हैं उपमुख्यमंत्री निवास

Pradeep sharma