featured देश

शशिकला उत्तराधिकारी नहीं, लोगों में हो सकती है नाराजगी: दीपा जयकुमार

Shashi kala 1 शशिकला उत्तराधिकारी नहीं, लोगों में हो सकती है नाराजगी: दीपा जयकुमार

चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति में जयजलिता के ना रहने के बाद से पार्टी की जिम्मेदारी लेने को लेकर कयासों को दौर तेज है, हालांकि इसको लेकर एआईडीएमके के मंत्रियों ने शशिकला से शनिवार को मुलाकात की और उनसे पार्टी की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया। इस बारे में जयललिता की भतीजी ने इसकी खिलाफत की है और कहा है कि शशिकला के पदभार संभालने से लोगों मे नाराजगी हो सकती है, पार्टी का यह कदम दुर्भाग्यपूर्ण है।

shashi-kala

गौरतलब है कि जयललिता के ना रहेने के बाद से पार्टी मुखिया का स्थान खाली बना हुआ है, शशिकला इसकी दावेदार मानी जाती रही हैं, इसी को लेकर पार्टी के कई बड़े चेहरों ने शशिकला से मुलाकात की और उनसे पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध किया। इस बात से नाराज जयललिता की भतीजी दीपा ने कहा है कि शशिकला के पार्टी प्रमुख बनने से लोग नाराज होंगे और उन्हें समर्थन नहीं मिलेगा। दीपा के राजनीति में कदम रखने के प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो इसके बारे में वो विचार करेंगी। लोकतंत्र में जनता सर्वाेपरि है और जनता को इस बारे में फैसला करना है।

जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत है कि बुआ (जयललिता) ने किसी को अपना उत्तराधिकरी घोषित किया है। लोगों को शशिकला को लेकर कई सारी गलतफहमियां हैं, बुआ ने उन्हें पार्टी से बाहर रखने की भी सलाह दी थी। शशिकला ने बुआ के पीठ पीछे और बिना उनके जानकारी के बिना बहुत सारे काम किए हैं, जब बुआ को उनके कामों के बारे में पता चलता था तो वो नाराज भी होती थीं।

Related posts

आज भी देखे जा सकते हैं इमारत में लखनऊ रेजिडेंसी कांड के निशान

mahesh yadav

मिनी हनीमून मना कर मुंबई वापस लौटे प्रियंका और निक जोनस

Rani Naqvi

महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 36 हजार के करीब केस

Saurabh