Breaking News featured देश मध्यप्रदेश राज्य

उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची जशोदाबेन, पीएम को मिले चुनाव में सफलता

Jashodaben उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची जशोदाबेन, पीएम को मिले चुनाव में सफलता

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महकाल के दर्शन किए। इस दौरान जब उनसे गुजरात चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो वो मुस्कुराकर आगे बढ़ गई। उनके साथ दर्शन के लिए पहुंचे उनके रिश्तेदारों ने बाताया कि हमने बाबा महाकाल से गुजरात की व देश की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। बता दें कि जशोदाबेन यहां एक निजी विवाह समारोह में नानाखेड़ा स्थित गुजराती समाज की धर्मशाला में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ उनके भाई अशोक व रिश्तेदार नानकराम समेत 15 लोग मौजूद थे।

Jashodaben उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची जशोदाबेन, पीएम को मिले चुनाव में सफलता

उज्जैन में राठौर समाज की ओर से राजेंद्र राठौर ने मंदिर में उनकी अगवानी कर स्वागत किया। राठौर ने बताया वे नानाखेड़ा में समाज में आयोजित शादी में आई थी। तीन माह पहले भी वे देवास में हुए सम्मेलन में भाग लेकर उज्जैन आई थी। तब भी महाकाल दर्शन किए थे। जोशादा बेन के साथ सुरक्षा में गुजरात पुलिस के जवान भी थे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद जशोदा बेन ने सिद्धि विनायक, साक्षी गोपाल आदि मंदिर में भी दर्शन किए।

मंदिर प्रांगण में समिति की ओर से उनका मंदिर प्रोटोकॉल टीम के राजेंद्र सिसौदिया, संजू बना व सिद्धि विनायक के पुजारी चमू गुरु ने दुपट्टा, प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। शाम को वे शादी समारोह में भाग लेने के बाद रवाना हो गई। नानाखेड़ा स्थित समारोह स्थल पर ही उनसे मीडिया से चर्चा का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन जशोदाबेन ने यहां भी बात करने से इनकार कर दिया।

Related posts

जियो गाहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जनवरी ने किसी भी नेटवर्क पर फ्री हो जाएगी वॉयस कॉल

Aman Sharma

दुर्घटनाग्रस्त वायु सेना के विमान का मलबा बरामद, तीन शव भी मिले, चौथे की तलाश

Rani Naqvi