#Meerut देश यूपी राज्य

विनायक में जन्माष्टमी: डा0 उर्मिला मोरल ने कहा, श्रीमद्भगवत गीता से सीखें जीवन का प्रबन्धन

vinayak vidyapeeth meerut2 विनायक में जन्माष्टमी: डा0 उर्मिला मोरल ने कहा, श्रीमद्भगवत गीता से सीखें जीवन का प्रबन्धन
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ संस्थान में गुरूवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की प्राचार्या डा0 उर्मिला मोरल ने भगवान श्रीकृष्ण को माखन-मिशरी का भोग लगाकर किया। उपरान्त बी0एस0सी0 बाॅयोटैक्नोलाॅजी प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी ने श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला तथा साथ ही छात्रा इशिता शर्मा ने श्री कृष्ण के कर्मयोगी रूप पर चर्चा की। बी0एस0सी0 गृहविज्ञान व बी0ए विभाग द्वारा श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कविता पाठ व विभिन्न नृत्यों को प्रस्तुत किया गया।

बीजेएमसी विभाग द्वारा मंच पर श्रीकृष्ण व सुदामा चरित्र को प्रदर्शित करते हुए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी। संस्थान की प्राचार्या डा0 उर्मिला मोरल ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनायें देते हूए श्री कृष्ण जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं से कुछ न कुछ सीख लेने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन वन्दना धीमान ने किया।

इस मौके पर कोडिर्नेटर मनोज कुमार, विकास कुमार, डाॅ0 आदेश, दीपिका शर्मा, प्रियंका यादव, स्वाति चैधरी, निशांत, सुरभि, शुभि, अंकित कुमार, निधि चैधरी, डाॅ0 सुनिता सिंह, चंचल, भावना गोयल, एकता सिंधु, नरेन्द्र कुमार, विकास सोम, कपिल कुमार, राजदान शाहिद, पवित्रा शर्मा, ज्योति, प्रियंका, शिवानी सिंह, रविना, सुरभि शर्मा, शिखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

लखनऊ: कूड़ा उठाने के विवाद में चढ़ाई कार, युवक की मौत पर हंगामा

Shailendra Singh

उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची जशोदाबेन, पीएम को मिले चुनाव में सफलता

Breaking News

शराब नीति केस में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

Rahul