जम्मू - कश्मीर

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तोड़ी आतंकवाद की कमर, हिजबुल का टॉप कमांडर एनकाउंटर में ढेर

सुरक्षाबलों

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया।

इनपुट के आधार पर कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक सेना की 32RR और CRPF की 92 BN की संयुक्त टीम इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। और इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

‘ये एक बड़ी कामयाबी’

IGP ने जानकारी देते हुए बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को ढेर कर दिया गया है। वो कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है, इसलिए ये एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस लाइन के पास ग्रेनेड से हमला

एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस लाइन के करीब ग्रेनेड से हमला हुआ। जिसमें एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल SOG जवान पुंछ का ही रहने वाला है। वहीं सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

Related posts

कश्मीरी पंडित अजय पंडिता की हत्या के बाद उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने की पीड़ित परिवार की मदद..

Mamta Gautam

डॉ जितेंदर सिंह ने कैट जम्मू बेंच का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया उद्धघाटन..

Mamta Gautam

जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, कहा- जम्मू से मेरा पुराना रिश्ता

Rani Naqvi