राजस्थान featured

राजस्थान में ‘गांव बंद आंदोलन’ का दिख रहा है व्यापक असर

Untitled 15 राजस्थान में 'गांव बंद आंदोलन' का दिख रहा है व्यापक असर

नई दिल्ली। देशभर में ”गांव बंद” आंदोलन का असर हर कहीं देखने को मिल रहा है। बता दे कि किसानों ने कई राज्यों में से आंदोलन कर रखा है। जिसका व्यापक असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान के जयपुर,सीकर,बीकानेर,श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में सबसे अधिक असर दिखाई दिया ।

 

Untitled 15 राजस्थान में 'गांव बंद आंदोलन' का दिख रहा है व्यापक असर

 

‘गांव बंद आंदोलन’

बता दे कि किसान आंदोलन के चलते दूध और सब्जियों की आपूर्ति बाधित हुई । जयपुर जिले के किसानों ने सुबह से ही गांवों से बाहर निकलने वाले रास्ते बंद कर दिए और दूध एवं सब्जियां रास्तों में फैलाकर विरोध जताया । गांवों से बाहर दूध नहीं निकलने के कारण जयपुर शहर में दूध की आपूर्ति नहीं हो सकी।

 

दूध के लिए लोग दिनभर परेशान होते रहे,आखिरकार शाम को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने पुलिस अधिकारियों से बात कर कहा कि जो भी किसान दूध और सब्जी शहर में लाना चाहे उसे पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

 

बता दे कि किसानों की ओर से जाम लगाकर ट्रकों की तलाशी ली जा रहा है और ट्रकों में दूध और सब्जी होने पर उन्हें फैलाया जा रहा है। श्रीगंगानगरजिले में किसानों ने गांवों के रास्ते सुबह से ही बंद कर दिए थे । किसानों ने ना तो अनाज गांव से बाहर निकलने दिया और ना ही दूध और सब्जी बाहर निकलने दी।

 

हनुमानगढ़ एवं सीकर जिलों में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच कुछ देर तक विवाद भी हुआ,जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर शांत करवाया। उल्लेखनीय है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर किसान महासंघ ने देशभर में गांव बंद की घोषणा की थी।बता दे कि  राजस्थान के किसानों के अलावा मंध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, हरियाणा जैसे कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।

Related posts

15 अगस्त से पहले NIA को बड़ी सफलता, दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी गिरफ्तार

Rahul

केरल के बाद छह राज्यों भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rituraj

बिहार: गंगा स्नान के लिए जा रही थी 5 महिलाएं, ट्रेन से कटकर मौत

Pradeep sharma