featured देश

इसरो के नाम एक और उपलब्धि, स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

Isro इसरो के नाम एक और उपलब्धि, स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

चेन्नई। भारत ने रविवार सुबह स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण करते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह मिशन सफल रहा। इस दौरान दो स्क्रैमजेट इंजनों का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण को लेकर अंतिम जानकारी बाद में साझा की जाएगी।”

Isro

उन्होंने बताया कि तय समयानुसार दो स्टेज/इंजन आरएच-560 साउंडिंग रॉकेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी।

उन्होंने आगे बताया कि इन इंजनों का सिर्फ छह सेकंड के लिए ही परीक्षण किया गया। स्क्रैमजेट इंजन का प्रयोग केवल रॉकेट के वायुमंडलीय चरण के दौरान होता है इससे ईंधन में ऑक्सीडाइजर की मात्रा को कम करके प्रक्षेपण पर आने वाले खर्च में कटौती की जा सकेगी।

Related posts

पुलवामा के बैंक से 11 लाख की लूट कर फरार हुए बदमाश

Rahul srivastava

चीन में लॉकडाउन : भूख से मर रहे लोग, हो रही है तानाशाही, लोग तोड़ रहे दम

Rahul

UP Election 2022: EVM से छेड़छाड़ की आशंका, सपा कार्यकर्ताओं ने रमाबाई मैदान के भीतर जाने से रोकी अधिकारी की गाड़ी

Rahul