featured देश

पुलवामा के बैंक से 11 लाख की लूट कर फरार हुए बदमाश

jammu पुलवामा के बैंक से 11 लाख की लूट कर फरार हुए बदमाश

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बदमाशों और लुटेरों का कहर बरकार है, प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक कुछ हथियारबंद बदमाशों ने जम्मू कश्मीर स्थित पुलवामा के रतनरपुरा ब्रांच में लाखों रुपए की लूट की। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले में शक है कि इसमें आतंकियों की साजिश हा सकती है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि आतंकी बैंक में फायरिंग करते हुए अंदर घुसे और बैंक से करीब 11 लाख की लूट की और फरार हो गए।

jammu

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बैंक को निशाना बनाया, बैक में उस वक्त लोग भी मौजूद थे। लोगेंा मंे दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। लुटेरों ने बैंक से करब 11 लाख की लूट की और फरार हो गए। पुलिस बदमाशाें की तलाश कर रही है, ऐसा भी शक है कि यह आतंकी साजिश के तहत किया गया है, यहां पर आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद से यह तीसरी घटना है जब बदमाशाें ने बैंक में लूट की है।

सरकार के मंशा के अनुसार ऐसे कयास लगाए नोटबंदी के बाद से आतंकियों के पास नए नोटों की कमी आ रही है, जिसके चलते वो बैंको को अपना निशाना बना रहे हैं। इससे पहले एक लूट के मामले में बड़गाम जिले के अरिहाल में एक बैक की शाखा से 8 लाख की लूट हुई थी।

Related posts

2022 तक विकसित प्रदेशों की लिस्ट में यूपी सबसे टॉप पर होगाः अमित शाह

Vijay Shrer

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर, आज शाम 5:30 बजे होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार

Neetu Rajbhar

UP: तीसरी लहर की आशंका पर एक्सपर्ट्स ने सौंपी रिपोर्ट, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

Shailendra Singh