Breaking News featured दुनिया

इजराइल की सीरिया को धमकी, अगर ईरान को दी जमीन तो असद को कर देंगे खत्म

11 28 इजराइल की सीरिया को धमकी, अगर ईरान को दी जमीन तो असद को कर देंगे खत्म

येरुशलम। ईरान में बढ़ते तनाव को लेकर इजराइल ने सीधे तौर पर सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद को खत्म करने की धमकी दी है। इजराइल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीरिया ने उसकी धरती का इस्तेमाल ईरान को करने से नहीं रोका तो हम असद को खत्म कर देंगे। बता दें कि ईरान को इजराइल अपना सबसे खतरनाक दुश्मन मानता है और वो ईरान को परमाणु बम बनाने या सीरिया में स्थायी उपस्थिति दर्ज कराने से रोकने के लिए लगातार प्रतिबद्धता जताई है। इजराइल के उर्जा मंत्री युवल स्टेनित्ज ने ये बात कही।11 28 इजराइल की सीरिया को धमकी, अगर ईरान को दी जमीन तो असद को कर देंगे खत्म

उर्जा मंत्री ने कहा कि असद ईरान को सीरिया की धरती से काम करते रहते देते हैं तो इजराइल उनको खत्म कर देगा और उनका शासन समाप्त कर देगा। स्टेनित्ज इजराइल के पीएम नेतन्याहू के करीबी हैं। उन्होंने कहा कि अगर असद सीरिया को हमारे खिलाफ ईरान का अग्रिम मोर्चा बनने देते हैं। हमारे ऊपर सीरिया की धरती से हमला होने देते हैं तो उन्हें समझना पड़ेगा कि उनका खात्मा होगा। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि असद अपने महल में बैठे रहें और अपनी सरकार चलाते रहें जबकि सीरिया को इजरायल के खिलाफ हमले का ठिकाना बनने दें।

दरअसल सीरिया के टी4 एयरबेस पर 9 अप्रैल को हुए एक हवाई हमले में सात ईरानी सैन्य सलाहकारों और रिवाल्यूशनरी गार्ड्स के सदस्यों की मौत हो गई थी। ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि इजरायल ने ना तो इसकी जिम्मेदारी ली थी और ना ही इनकार किया था। वहीं इजरायल के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि ईरान उस हमलों का बदला लेने के लिए जल्द ही सीरिया की धरती से उस पर रॉकेट और मिसाइल दाग सकता है।

Related posts

माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर बनेंगे सस्ते घर, कर्मचारी संगठन ने किया सीएम योगी का धन्यवाद

Saurabh

उत्तर प्रदेशः युवक ने किया जबरन महिला से रेप,महिला को ताला बंद कर हो गया फरार

mahesh yadav

15 अगस्त भारत को मिली आजादी, इस दिन मनाया जाता है जश्न

Ravi Kumar