Breaking News featured देश

इरोम शर्मिला ने केजरीवाल से की मुलाकात, जानें राजनीति के गुण

Iron Lady Irom Sharmila meets Kejriwal learn the virtues of politics इरोम शर्मिला ने केजरीवाल से की मुलाकात, जानें राजनीति के गुण

नई दिल्ली। मणिपुर में आयरन लेडी के नाम से जाने जाने वाली और सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) हटाने की मांग लेकर लगभग 16 सालों तक संघर्ष करने वाली इरोम शर्मिला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से सोमवार को मुलाकात की। हालांकि मुलाकात में केजरीवाल से इरोम ने क्या बात की इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन सूत्रों के अनुसार इरोम शर्मिला आने वाले समय में केजरीवाल से फिर से मुलाकात कर सकती हैं।

iron-lady-irom-sharmila-meets-kejriwal-learn-the-virtues-of-politics

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इरोम शर्मिला केजरीवाल से काफी प्रभावित है और वो उनसे राजनीति के कुछ गुण सीखने के लिए गई थी। इरोम का मानना है कि जिस तरह से केजरीवाल ने दिल्ली में जीत हासिल की है और नई राजनीति की शुरुआत की है उससे वो काफी कुछ सीख सकती है जिसके चलते उन्होंने दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल से मुलाकात की। हालांकि इरोम ने केजरीवाल से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान अरविंद केजरीवाल से मिलूंगी और राजनीति के गुण सीखूंगी।

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इरोम शर्मिला ने किसी नेता से मुलाकात की है। अपना अनशन तोड़ने के बाद इरोम ने ये घोषणा की थी कि वो चुनाव लड़ेगी। मणिपुर में विधानसभा चुनाव के समीकरण बनने शुरू हो गए हैं और 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल चुनाव भी होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने जमीनी काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है और इसी के चलते इरोम ने केजरीवाल से मुलाकात भी की।

Related posts

24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश में काटे गए हजारों चालान, 60 लाख की वसूली

Aditya Mishra

दाऊद को जल्द गिरफ्तार करके भारत लाया जाएगा: राजनाथ

bharatkhabar

नोएडा क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनेगा: अखिलेश

bharatkhabar