Breaking News featured देश

किसान आंदोलनः हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक

WhatsApp Image 2021 01 29 at 5.28.10 PM किसान आंदोलनः हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक

चंडीगढ़। कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को दो महीने से ज्यादा हो गए है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन में नया मोड़ आने लगा है। एक तरफ खबर आ रही थी कि किसान आंदोलन अब खत्म होने वाला है, लेकिन राकेश टिकैत का वीडियों वायरल होने के बाद रात में किसान भारी मात्रा में गाजिपुर बाॅर्डर पर किसान पहुंच गए। जिसके बाद आज मुजफ्फानगर में किसानों की महापंचायत भी हो रही है। जिसके चलते भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही अब हरियाणा से खबर आ रही है कि हरियाणा सरकार ने राज्य के 17 जिलों में इंरटनेट और एसएमएस सर्विस को कल शाम पांच बजे तक सस्पेंड कर दिया है।

इन जिलों में हुई इंटरनेट सेवा बंद-

बता दें कि किसान आंदोलन अब लगातार बढ़ने पर है। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद सरकार ने किसान आंदोलन खत्म करने आदेश दिए थे। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस में हुई के बाद राकेश टिकैत समेत 37 नेताओं पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही अब किसान भारी मात्रा में फिर से बाॅर्डर पर इकट्ठा हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों का सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे। इसके साथ ही अब हरियाणा सरकार ने राज्य के 17 जिलों में इंरटनेट और एसएमएस सर्विस को कल शाम पांच बजे तक सस्पेंड कर दिया है। जिसके चलते सूचना विभाग ने ट्वीट कर कहा कि तुरंत प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सोनीपत, पलवल व झज्जर में पहले ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।

Related posts

जम्मू-कशमीर: आतंकियों ने गोली चलाई तो उन्हें बुके की उम्मीद नहीं करनी चाहिए- सत्यपाल मलिक

rituraj

Guru Purnima 2021: इस गुरु पूर्णिमा कैसे करें गुरु का पूजन, जानिए पूरी विधि

Aditya Mishra

पंजशीर में तालिबान ने जीत का किया दावा, काबुल और आसपास के क्षेत्रों में जश्न में की हवाई फायरिंग

Nitin Gupta