featured दुनिया

Plane Crash In Nepal: नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे पर यात्री विमान हुआ क्रैश, 32 लोगों की मौत

hhKUoWzl Plane Crash In Nepal: नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे पर यात्री विमान हुआ क्रैश, 32 लोगों की मौत

Plane Crash In Nepal: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा हुआ। पोखरा हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे

ये भी पढ़ें :-

Madhya Pradesh: सीएम शिवराज सिंह चौहान को गाली देने वाले शख्स हरियाणा से गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान पोखरा के लैंडिंग से पहले ही हवा में प्लेन में आग लग गई थी। मीडिया के मुताबिक इस हादसे में अब तक 32 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है। हादसे वाली जगह से अभी तक 32 शव बरामद हो गए हैं। इस हादसे के तुरंत बाद नेपाल सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। हादसे के बाद से बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा, विमान पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पोखरा से काठमांडू जा रहा था। आपको बता दें कि पिछले साल मई महीने में भी नेपाल में हुए प्लेन क्रैश में सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसमें चार भारतीय नागरिक भी सवार थे। इसके अलावा, 2 जर्मन और 13 नेपाली नागरिक सवार थे।

हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
विमान हादसे को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है, “यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैं ईमानदारी से सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं।”

Related posts

शादी से पहले चला पता, सोनम कपूर है इस गंभीर बीमारी से पीड़ित

mohini kushwaha

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी किमतों पर आखिर क्या कहना है जनता है? कोई कर रहा बेलगाड़ी तो कोई साइकिल की

Rani Naqvi

मैं पूरी तरह फिट, 2019 का विश्व कप खेलने के लिए हूं तैयार: धोनी

lucknow bureua