featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.24 करोड़

India Corona cases last 24 hours World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.24 करोड़

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 25.24 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50.8 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.41 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार, 13 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 46,976,314 मामले सामने आ चुके हैं वही 761,715 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,414,186 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 610,491, भारत में 462,690, मैक्सिको में 290,374, पेरू में 200,532, रूस में 248,203, इंडोनेशिया में 143,608, यूके में 143,116, इटली में 132,618, कोलंबिया में 127,680, ईरान में 127,918, फ्रांस में 119,069 और अर्जेंटीना में 116,209 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

नहीं बढ़ाई जाएगी कैदियों के अंतरिम जमानत की अवधि, इस तारीख तक करना होगा आत्मसमर्पण

Hemant Jaiman

लखनऊ में SCERT कार्यालय पर अभ्यर्थियों का धरना, कांग्रेस ने कह दी बड़ी बात

Shailendra Singh

मन की बात के 40 वें प्रसारण में पीएम ने दी 2018 की शुभकामनाएं

piyush shukla