featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.33 करोड़ के पार

India Corona cases last 24 hours World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.33 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.33 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.4 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.78 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार , 24 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,427,365 मामले सामने आ चुके हैं वही 735,800 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,159,562 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 605,457, भारत में 453,708, मैक्सिको में 285,953, पेरू में 200,019, रूस में 225,417, इंडोनेशिया में 143,176, यूके में 139,878, इटली में 131,802, कोलंबिया में 127,032, ईरान में 125,052, फ्रांस में 118,396 और अर्जेंटीना में 115,823 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

डॉक्टर्स ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन, तबीयत स्थिर

mahima bhatnagar

मेरठ: मंडप में पहुंची प्रेमिका ने दूल्हे पर की थप्पड़ों की बारिश, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: 14 विधानसभाओं के कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ बैठक, बनाई रणनीति

Rahul