featured खेल

IND Vs PAK : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच आज

IND VS PAK1 IND Vs PAK : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच आज

IND Vs PAK || लंबे समय बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में आमना सामना होने जा रहा है। आपको बता दें भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच यह छठा आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। 

बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी दो टीमें आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। जहां भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई क्रिकेटर विराट कोहली कर रहे हैं वही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम के हाथों में सौंपी गई है।

  • आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का यह 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार को खेला जाएगा।
  • इस मैच का आयोजन दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है।
  • भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे होगी।
  • भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे इस टी20 मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है साथ ही क्रिकेट का प्रसारण हिंदी अंग्रेजी के अलावा अन्य क्षेत्र भाषाओं में भी किया जा रहा है।
  • मैच स्कोर ऑनलाइन देखने के लिए आप डिजनी प्लस हॉटस्टार का उपयोग कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल है ये खिलाड़ी

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में सौंपी गई है। वही टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी शामिल है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल है ये खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम के हाथों में सौंपी गई है वही शादाब खान उप कप्तान है आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक को शामिल किया गया है।

 

Related posts

ब्रेकिंग-दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं

Mamta Gautam

bharatkhabar

वैज्ञानिकों ने ब्राह्मांड के रहस्यों से उठाया पर्दा, बताया किसने साल पुरानी है धरती?

Rozy Ali