featured यूपी

राजधानी लखनऊ में 15 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, इन्हें मिलेगा नौकरी का मौका

राजधानी लखनऊ में 15 जुलाई से लगेगा रोजगार मेला, इन्हें मिलेगा मौका

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार का एक बड़ा अवसर मिलने वाला है। राजधानी लखनऊ में 15 जुलाई को रोजगार मेला लगाया जाएगा, जहां हाई स्कूल से लेकर इंटर पास तक के युवा नौकरी के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष रखी गई है। इसके लिए सबसे पहले सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा।

सभी बेरोजगारों को इस रोजगार मेला के लिए पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है, कुल 332 पदों पर नौकरी का अवसर इस कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसमें युवाओं को 10,000 से लेकर ₹11000 प्रति माह का वेतन मिलेगा।

पंजीकरण के बाद मिलेगा लाभ

सेवायोजन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सभी इच्छुक लोगों को यहां ऑनलाइन पंजीकरण के बाद नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस रोजगार मेले में शामिल होने से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि सेवायोजन पोर्टल पर 12000 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं। इसी का फायदा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मिलने वाला है।

पंजीकरण के लिए आवश्यक जानकारी

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए। जिनमें न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक के पास ईमेल आईडी होनी चाहिए, आवेदन करने के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर पासवर्ड भी आएगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्रदेश के 92 सेवायोजन कार्यालयों से भी इकट्ठा की जा सकती है। अभी पंजीकृत युवाओं को सरकारी और प्राइवेट संस्था में नौकरी करने का अवसर मिलेगा। इसका फायदा प्रदेश के 20 लाख युवाओं को मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में हिली धरती, 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Rahul

विश्व साइकिल दिवस भाग-1: बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर तय किया 1200 किलोमीटर लंबा सफर

Shailendra Singh

पीएम मोदी की चर्चा में शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Aman Sharma