Breaking News featured दुनिया हेल्थ

world corona update : 22.37 करोड़ से अधिक हुई दुनियाभर कोरोना मामलों की संख्या

India Corona cases last 24 hours world corona update : 22.37 करोड़ से अधिक हुई दुनियाभर कोरोना मामलों की संख्या

दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 22.37 करोड़ से अधिक हो गए हैं। साथ ही इस महामारी से दुनियाभर अब तक कुल 46.1 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वही 5.64 अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है। यूनिवर्सिटी नवीनतम आंकड़े शनिवार को अपडेट किए हैं। 

महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है अमेरिका

आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अभी तक कुल मामले 40,856,200 है। 658,957 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी है।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही करुणा संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है यहां कुल 33,174,954 मामले सामने आ चुके है।

मौत के आंकड़ों में ब्राजील है दूसरे स्थान पर

वही कोरोना संक्रमण से हुई मौत के मामले में ब्राजील 585,846 मौतों के साथ विश्व में दूसरे स्थान पर है

30 लाख से ज्यादा मामलों से प्रभावित है ये देश

जारी आंकड़ों के मुताबिक, ब्राजील (20,974,850), यूके (7,202,212), रूस (7,000,636), फ्रांस (6,972,934), तुर्की (6,613,946), ईरान (5,258,913, अर्जेंटीना (5,221,809), कोलंबिया (4,926,772), स्पेन (4,907,461), इटली (4,596,558), इंडोनेशिया (4,158,731), जर्मनी (4,071,643) और मैक्सिको (3,479,999) हैं।

एक लाख से ज्यादा मौत के आकड़े है इन देशों में

भारत (442,009), मैक्सिको (266,150), पेरू (198,621), रूस (187,768), इंडोनेशिया (138,431), यूके (134,313), इटली (129,828), कोलंबिया (125,529), फ्रांस (116,049), ईरान (113,380) और अर्जेंटीना (113,282) शमिल हैं।

Related posts

नहीं थमा शिवराज सरकार में अपराधों का सिलसिला, रेत माफियों ने डिप्टी रेंजर की कराई हत्या

rituraj

IIT रुड़की: 90 स्टूडेट्स हुए कोरोना संक्रमित, कोविड सेंटर में बदला गया एक हॉस्टल

pratiyush chaubey

उप्रः कलराज मिश्र ने विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सरकार की निंदा की

mahesh yadav