featured दुनिया

युद्ध के बीच पहली बार कीव पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडन, ‘बोले हम क्रेन के साथ खड़े हैं

बिडेन

 

रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल हो गया है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे।

यह भी पढ़े

कर्नाटक : iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, 3 दिन घर में रखा शव

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पहली बार यूक्रेन पहुंचे हैं। रूस यूक्रेन युद्ध के 1 साल पूरे होने से पहले दो बाइडन यूक्रेन पहुंचे। बाइडन को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ सेंट माइकल गोल्डन-डोम मठ के बाहर देखा गया। बता दें कि जब बाइडन यूक्रेन कीव पहुंचे तो वहां की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई। कार यातायात रोक दिया गया। सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों को भी रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की सीमा के पास भारी अमेरिकी सुरक्षा तैनात की गई है। इससे पहले अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन ने मई में मदर्स डे पर पश्चिमी यूक्रेन का औचक दौरा किया था।

Joe Biden to be next president of the United States

खास बात यह है कि बाइडेन ने पोलैंड का दौरा किया और वहां के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की। इसके चंद मिनट बाद ही डिप्लोमैटिक केबल के जरिए रूस को यह बता दिया गया कि VVIP मूवमेंट है और कीव का इलाका नो-फ्लाई जोन रखा गया है।कहा जा रहा है कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसीज को भनक तक नहीं लगी कि बाइडेन कीव पहुंच सकते हैं। कीव में मौजूद यूक्रेन की फॉरेन मिनिस्ट्री के सामने बैरिकेड लगा दिए गए और चंद मिनट बाद अमेरिकी राष्ट्रपति यहीं कार से उतरे। इस इलाके को सेंट माइकल गोल्डन डोम्ड मॉन्टेसरी कहा जाता है।

 

Related posts

राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण पर मचा हंगामा, 60 से ज्यादा विजेताओं ने किया समारोह का बहिष्कार

rituraj

अपने बयान पर घिरे कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी, भाजपा ने किया वार

Ankit Tripathi

22 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Nitin Gupta