featured देश

अपने बयान पर घिरे कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी, भाजपा ने किया वार

िुपुपिप अपने बयान पर घिरे कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी, भाजपा ने किया वार

नई दिल्ली: कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी का एक वीडियो सामने आया है, उस वीडियो के आने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। इस वीडियो में कुमारस्वामी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या करने वालों की बेरहमी से हत्या करने का पुलिस को आदेश देते हुए नजर आ रहे हैं।

िुपुपिप अपने बयान पर घिरे कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी, भाजपा ने किया वार

सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं सीएम कुमारस्वामी का यह बयान टिप्पणी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालाकि इसी मुद्दे पर विवाद बढ़ने के कुमारस्वामी ने तत्काल रूप अपने बयान पर सफाई दी। उन्होने कहा कि  ‘यह एक भावुक टिप्पणी थी और उनका ऐसा कतई मतलब नहीं था।’

बीजेपी ने की आलोचना

कुमारस्वामी के इस बयान से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनकी आलोचना की। इसके साथ ही बीजेपी ने इस बयान को गैरजिम्मेदार और बकवास बताया है। बीजेपी प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझे सीएम कुमारस्वामी से कभी ऐसी उम्मीद नहीं थी। यदि वह इस तरह से बोलते हैं तो कानून व्यवस्था की स्थिति का क्या होगा?’

जानिए, क्या था पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को मांड्या जिले के मद्दुर शहर में चार लोगों ने जेडीएस कार्यकर्ता एच प्रकाश (50) की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, जब प्रकाश घर जा रहे थे तभी हमलावरों ने उनकी कार रोकी और हमलावरों ने एक धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। प्रकाश जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य थे। हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाना घेराव किया, इसके बाद मद्दुर और मांड्या में तनाव व्याप्त हो गया।

पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के बाद कुमारस्वामी ने पुलिस अधिकारी को फोन पर निर्देश दिया, जो कैमरे में कैद हो गया और वायरल हो गया। विडियो में मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वह पुलिस से निराश हैं। हत्यारों की ओर इशारा करते हुए वह कह रहे हैं, ‘मैं नहीं जानता आप इससे (मामले) कैसे निपटेंगे… क्योंकि यह आपकी जिम्मेदारी है। मैं वास्तव में निराश हूं क्योंकि इसमें (हत्या) बदनामी हुई है। वह (जिसकी हत्या हुई है) एक अच्छा आदमी था…अगर आप ऐसे लोगों को बेरहमी से गोली मार देते हैं तो भी कोई समस्या नहीं है।’विडियो में मुख्यमंत्री कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘मुझे अंजाम की परवाह नहीं है।’

Related posts

महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस, ‘जिनको वैक्सीन दे दी गई वही हों ड्यूटी पर तैनात’

Aman Sharma

Breaking News

PM Modi Birthday: 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राहुल गांधी, खरगे ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

Rahul