featured देश

PM Modi Birthday: 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राहुल गांधी, खरगे ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

Narendra Modi 1641727311054 1641727311217 PM Modi Birthday: 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राहुल गांधी, खरगे ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1950 को गुजरात के वडनगर शहर में हुआ था। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।

ये भी पढ़ें :-

17 सितम्बर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले।’

इसके अलावा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी पीएम को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। राजनेताओं से लेकर स्पोर्ट्स जगत के सितारों ने उन्हें विश किया है।

Related posts

बलियाः गंगा-यमुना के बाद अब सरयू और घाघरा में उफान, गांव में घुसा पानी

Shailendra Singh

सीटों को लेकर सिद्धारमैया-परमेश्वर के टकराव को सुलझाने में जुटे राहुल, कर्नाटक में करेंगे तीन और दौरे

rituraj

लोग नौकरी चाहते हैं और सरकार उनके लिये क्या कर रही है: मंत्री श्रवण कुमार

Trinath Mishra