featured देश

कर्नाटक : iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, 3 दिन घर में रखा शव

लिव इन

 

कर्नाटक में iPhone के लिए एक डिलीवरी बॉय की हत्या का मामला सामने आया है। घटना कर्नाटक के हासन की है। 20 साल के युवक ने हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसके पास मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े

पटना में बवाल, फिर सुलगी आग, भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने डिलीवरी बॉय की लाश को 3 दिनों तक घर में रखा। फिर शव को रेलवे स्टेशन के किनारे फेंक कर जलाने की कोशिश भी की।

यहां जाने पूरा मामला

आरोपी हेमंत दत्ता मोबाइल खरीदना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसके लिए आरोपी ने प्लान बनाया। उसने फ्लिपकार्ट से पहले iPhone ऑर्डर किया। 23 साल का डिलीवरी बॉय 7 फरवरी को जब मोबाइल डिलीवरी करने आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी ने उससे इंतजार करने को कहा। कुछ देर बाद हेमंत ने उसे अंदर बुलाया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Apple

delivery-boy-kills-for-iphone

पुलिस ने मृतक की लाश 11 फरवरी को अर्सिकेरे शहर के अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास से बरामद की। हत्या के तीन दिन बाद मृतक के भाई मंजू नाइक ने थाने में हेमंत नाइक की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले आरोपी को एक पेट्रोल पंप से एक बोतल में पेट्रोल खरीदते हुए भी देखा गया था।

delivery boymurder case 1676879145 कर्नाटक : iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, 3 दिन घर में रखा शव

पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि आरोपी ने ऑनलाइन सेंकेंड हैंड iPhone ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 46 हजार रुपए थी। इस ऑर्डर को पहुंचाने का जिम्मा E-Kart के डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक को मिला था। E-Kart फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिना पैसे दिए मोबाइल लेकर रूम के अंदर चला गया। नाइक पैसे के लिए दरवाजे पर इंतजार करने लगा, लेकिन हेमंत दत्ता ने बहाने से उसे घर के अंदर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जब आरोपी को कुछ समझ नहीं आया तो शव को तीन दिनों तक अपने घर में रखा।

Related posts

आरोपी दाती महराज से पुलिस ने की पूंछताछ, दाती महराज ने खुद को बताया निर्दोष

Ankit Tripathi

श्रीदेवी मौत के मामले में नया मोड़, दोबारा हो सकता है पोस्टमार्टम

Rani Naqvi

सरकार का दावा- अब जल्‍द कोरोना मुक्‍त होगा उत्‍तर प्रदेश

Shailendra Singh