featured दुनिया देश

हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट, अब तक 6 मौतें, 300 से ज्यादा लोग घायल

pinok rocket pokharan tasting हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट, अब तक 6 मौतें, 300 से ज्यादा लोग घायल

#फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट अटैक कर दिया है।

यह भी पढ़े

एशियाड में भारत ने रचा इतिहास, लगाया मेडलों का शतक, छूआ 100 मेडल का आंकड़ा

 

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। 6 लोगों की मौत हो गई है। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

हमास ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है। वहीं, इजराइल की सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए।

कुछ देर में डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर में इजराइली कैबिनेट की बैठक होगी। यहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खिलाफ आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इधर, इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है।

हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। अश्कलोन शहर में हुए हमले के एक वीडियो में इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जलते देखा जा सकता है। हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 70 साल की बुजुर्ग महिला है।

 

Related posts

यूपी के 52 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rahul

सावधान..आपके पास भी आ सकता है चूरन लेबल वाला 2000 का नकली नोट

shipra saxena

जानें इस्लाम में ‘बारावफात या ईद-ए-मीलाद’ क्यों मनाते हैं, और कब हुई थी इसकी शुरूआत

mahesh yadav