PM Modi Threat to Kill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ आरोपी ने गुजरात के अहमदाबाद में बने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी की जानकारी एनआईए को मेल के जरिए मिली है।
ये भी पढ़ें :-
ईमेल में आरोपी ने की ये मांग
वहीं, एनआईए को भेजी ईमेल में आरोपी ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने की मांग की साथ 500 करोड़ रुपये की मांग की है। इस धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। इस मामले को लेकर पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में किसी अनहोनी से बचने के लिए गुजरात पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं।
एनआईए को आया ये ईमेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए को जो धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है, उसमें लिखा है – तुम्हारी सरकारी से हमें 500 करोड़ रुपये और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चाहिए। नहीं तो कल हम नरेंद्र मोदी के साथ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम भी उड़ा देंगे। हिंदुस्तान में सबकुछ बिकता है तो हमने भी कुछ खरीदा है। कितना भी सुरक्षित कर लो, हमसे नहीं बच पाओगे। अगर बात करनी है तो इस मेल पर ही करना। एनआईए ने जिस मेल से ये धमकी आई है, उसकी तहकीकात शुरू कर दी है।