featured दुनिया

झूठ बोल रहा है तालिबान हमारा उससे कोई संबंध नहीं – फ्रांसीसी विदेश मंत्री

download 2020 10 25t172626704 906837 1603627158 झूठ बोल रहा है तालिबान हमारा उससे कोई संबंध नहीं - फ्रांसीसी विदेश मंत्री

अफगान पर जब से तालिबान का कब्जा हुआ है तब से कई राजनीतिक बयान सामने आ रहें हैं। एक तरफ जहां तालिबान अपनी सरकार बना चुका है तो दूसरी तरफ वह यह दावा भी कर रहा है कि उसे बाकी देशों का भी साथ मिल रहा है।

तालिबान से हमारा कोई संबंध नहीं !

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां य्वेस ले ड्रियान ने कहा कि तालिबान ने नई सरकार बना ली है। लेकिन फ्रांस से इस नई सरकार कोई संबंध नहीं रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर तालिबान झूठ बोल रहा है।

फ्रांस अपने लोगों को लाएगा वापिस

रविवार यानि आज क़तर में अफ़ग़ानिस्तान से और लोगों को वापस निकालने के लिए बातचीत होनी है। जिसमें फ्रांस हिस्सा ले रहा है। फ्रांसीसी विदेश मंत्री ने कहा कि ‘वे कुछ विदेशियों और अफ़ग़ानों को अपनी मर्ज़ी से देश छोड़ने की इजाजत देंगे और ये भी कहा कि वे एक समावेशी सरकार का गठन करेंगे। लेकिन तालिबान झूठ बोल रहा था।’

 

यह भी पढ़े

 

कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 31287 नए मरीज, 338 की मौत

तालिबानी सरकार को फ्रांस नहीं देगा मान्यता

फ्रांसीसी विदेश मंत्री ने कहा कि ‘फ्रांस इस सरकार को मान्यता नहीं देगा और तालिबान हुकूमत से कोई संबंध नहीं रखेगा। हम चाहते हैं कि तालिबान कदम उठाए। उन्हें कुछ आर्थिक मदद और अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाने की ज़रूरत पड़ेगी। ये उन पर निर्भर करता है। ’

फ्रांस ने अफगान से निकाले अपने नागरिक

फ्रांस ने अफ़ग़ानिस्तान से लगभग 3000 लोगों को वापस निकाला है और इस सिलसिले में उसकी तालिबान से बातचीत हुई थी। दोहा रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में अभी भी कुछ फ्रांसीसी नागरिक और फ्रांस से जुड़े कुछ सौ अफ़ग़ान लोग फंसे हो सकते हैं।

Related posts

बिजनौर पुलिस ने किया अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में बन रहे थे हथियार

Aman Sharma

कॉलेज की लड़कियों को सेक्स स्लेव बनने पर मजबूर करता है किम जोंग, प्रेग्नेंट होने पर करा देता था हत्या

Rani Naqvi

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने की कार्रवाई

Rahul