featured उत्तराखंड

दिल्ली शाहीन बाग में सीएए के विरोध को लेकर सीएम रावत का बड़ा बयान, बाहर से हो रही फंडिंग

उत्तराखंड 2 दिल्ली शाहीन बाग में सीएए के विरोध को लेकर सीएम रावत का बड़ा बयान, बाहर से हो रही फंडिंग

देहरादून। इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम रावत ने बताया कि बैठक में सेंट्रल जोन के अलग-अलग एजेंडे शामिल हैं। उन्होंने उत्तराखंड को लेकर कहा कि खाद्यान, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े विष, राज्यों में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं समेत नए विषयों पर चर्चा होगी। मालूम हो कि इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में नक्सलवाद के उन्मूलन को लेकर रणनीति पर मंथन होगा। साथ हीं तमाम दावों के बीच भी खत्म नहीं होते नक्सलवाद के खिलाफ क्या आक्रामक रणनीति  हो सकती है इस पर चर्चा होगी। इस बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में हो रही फंडिंग को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम रावत ने कहा है कि भारत के अंदर और आंतरिक मामलों में कई ऐसी एजेंसियां है जो देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यही वजह है कि इन्हें बाहर से फंडिंग हो रही है। हालांकि ऐसे फंडिंग को रोक पाने में मोदी सरकार बहुत हद तक कामयाब हुई है।

वहीं सीएए के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि टुकड़ें टुगड़े गैंग के लोग इसे चला रहे हैं। उत्तराखंड में भी इस तरह की कोशिश हुई, लेकिन 10 बजे के बाद लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई थी जिसके बाद धरना खत्म हो गया था। तो इस तरह के कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है। वहीं छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल द्वारा सीएए और एनआरसी कानून से गरीब और आदिवासी को नुकसान होने के सवाल पर उत्तराखंड सीएम ने कहा कि ये बेहद हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि सोए हुए को तो जगाया जा सकता है लेकिन सोने का नाटक करने वालों को कैसे जागया जाए।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिये आदेश, अब सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगा नि:शुल्क ड्रेस

Trinath Mishra

नहीं थम रहा बारिश का कहर, अगले तीन दिनों में हो सकती भारी बारिश

mahesh yadav

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच प्रदेश में कोरोना से 167 की मौत, 28287 नए मरीज

sushil kumar