Breaking News featured देश

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, आईएनएस कलवरी कल हो जाएगी नौसेना में शामिल

First torpedo firing trials of INS Kalvari S50 3 भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, आईएनएस कलवरी कल हो जाएगी नौसेना में शामिल

नई दिल्ली।  दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए सालों की मश्कत के बाद पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को भारतीय नौसेना के बेड़े में गुरुवार को शामिल कर लिया जाएगा। भारतीय नौसेना आईएनएस कलवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में नौसेना में शामिल करेगी। बता दें कि इस पनडुब्बी का नाम पहली फॉक्सटॉर्ट श्रीणी की पनडुब्बी के नाम पर रखा गया है। आपोक बता दें कि आईएसन कलवरी को भारतीय नौसेना में ऐसे समय में शामिल किया जा रहा है,जब कुछ दिनों पहले ही भारतीय नौसेना की स्वर्ण जयंती मनाई गई है।

First torpedo firing trials of INS Kalvari S50 3 भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, आईएनएस कलवरी कल हो जाएगी नौसेना में शामिल

इस पोत की बात करें तो ये पोत निर्माता ‘मझगांव डॉक लिमिटेड’ द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपी गयी स्कोर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से एक है। इस पनडुब्बी से पानी के अंदर और इसकी सतह दोनों जगहों पर लड़ाई को अंजाम दिया जा सकता है। दूसरी स्कार्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी वर्तमान में परीक्षण प्रक्रिया से गुजर रही है और जल्द ही इसे नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है।

Related posts

रेप पीड़िता को 10 लाख का मुआवजा दे केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

UP Corona Update: यूपी में आज सुबह मिले कोरोना के 15 नए मरीज

Rahul

जेम्स एंडरसन ने विकटों का शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया

mahesh yadav