Breaking News दुनिया

सऊदी अरब में इस्लामिक कट्टरपंथ को खत्म करने की पहल, प्रिंस ने कहा जल्द होगा खत्म  

936131 1732002281 सऊदी अरब में इस्लामिक कट्टरपंथ को खत्म करने की पहल, प्रिंस ने कहा जल्द होगा खत्म  

रियाद।  दुनिया के सभी मुसलमानों के केंद्र और इस्लामिक देश सऊदी अरब में इस्लामिक कट्टरपंथ को खत्म करने के लिए वहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने नई पहल की है। क्राउन प्रिंस ने अपने देश में रूढ़िवादी और धार्मिक कट्टरपंथ को खत्म कर सभी धर्मों के लिए विक्लप खोलने की बात कही है। इस फैसले को लेकर प्रिंस ने एक इवेंट में कहा कि हम कट्टरपंथ को समाप्त कर नए उदारवाद की तरफ लौटना चाहेंगे, जिसका वैश्विक व्यापार पर भी बहुत असर पड़ेगा।936131 1732002281 सऊदी अरब में इस्लामिक कट्टरपंथ को खत्म करने की पहल, प्रिंस ने कहा जल्द होगा खत्म  

उन्होंने कहा कि सख्त इस्लामिक नियमों के आधार पर सऊदी अरब की नींव रखी गई थी। हम आजतक रूढ़िवादी परंपराओं और सोच का पालन करते आए हैं, लेकिन अब हम समय के साथ आगे बढ़ेंगे और कट्टर विचारधारा को न कहेंगे। क्राउन प्रिंस ने कहा कि हम अपनी जिंदगी के अगले 30 साल विनाशकारी विचारों के साथ निपटते हुए गुजरना नहीं चाहेंगे और हम जल्द ही इसे खत्म करने की कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि सऊदी अरब के प्रिंस द्वार कट्टरपंथ पर किया गया ये सबसे बड़ा प्रहार है। 32 वर्षीय प्रिंस ने कहा कि हम दुनिया के सामने ये नजीर पेश करना चाहते है कि हमारे देश के दरवाजे हर धर्म के व्यक्ति के लिए खुले है। आपको बता दें कि हाल के कुछ दिनों में सऊदी ने अपने कानूनों में कई बदलाव किए है। क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब की महिलाओं को ड्राइविंग करने की अनुमति दी थी। सऊदी अरब में इन बदलावों को लेकर प्रिंस सलमान वहां के काफी लोकप्रिय शासक बनते जा रहे हैं और उनकी शख्तिसियत में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है।

 

Related posts

एमपी विधानसभा में नोकझोक, स्मार्टफोन नहीं बांटने का मामला पकड़ा तूल

bharatkhabar

संकट में पाकिस्तान, लगातार गिर रहा पाकिस्तानी रूपयों की कीमत, इमरान खान ने बुलाई मीटिंग

bharatkhabar

बिहारी बाबू हुए बेकाबू, कहा कांग्रेस मुक्त की बजाय ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ बनाएं

shipra saxena