Breaking News दुनिया

रूस अमेरिका के हथियारों को पहुंचा रहा नुकसान: ट्रंप

donald trump 1 रूस अमेरिका के हथियारों को पहुंचा रहा नुकसान: ट्रंप

वॉशिंगटन।  उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच में जारी तनाव के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया से निपटने के लिए अमेरिका जो हथियार तैयार कर रहा है उसे रूस नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं ट्रंप ने चीन की तारीफ करते हुए उसे अमेरिका के प्रयासों में सहयोगी करार दिया। हालांकि ट्रंप ने अमेरिकी मीडियी को दिए एक साक्षतकार में ये माना कि रूस के साथ बेहतर संबंधो से ही उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे से निपटने में आसानी होगी। वहीं इससे पहले ट्रंप ने एक ट्विट कर जानकारी देते हुए कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी उत्तर कोरिया के मसले पर बात हुई। ़

donald trump 1 रूस अमेरिका के हथियारों को पहुंचा रहा नुकसान: ट्रंप

उन्होंने कहा कि रूस के साथ अमेरिका के संबंध खराब ही बने हुए है। उन्होंने कहा कि क्रीमिय मसले पर युक्रेन को मिल रहे अमेरिका के साथ से रूस नाराज है। वहीं सीरीया में पहले से ही दोनों महाशक्तियों के बीच में तनाव जारी है। इसके अलावा साल 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के आरोपो के कारण भी दोनों महाशक्तियों एक दूसरे की धूर-विरोधी बने हुए हैं। वहीं ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ हमारे संबंधों को अच्छा होना चाहिए, जिससे की उत्तर कोरिया की समस्या को सुलझाने में मदद मिले। बता दें कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनावों में प्रचार के दौरान भी रूस के साथ अच्छे संबंधों की वकालत कर चुके है।

 

वहीं दूसरी तरफ किम जोंग ने चीन के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर जिनपिंग को बधाई दी। किम ने कहा कि उन्हे विश्वास है कि जिनपिंग की विचारधारा पर चलते हुए चीन के लोगों की तरक्की की राह बनी रहेगी, जिससे पूरी दुनिया लाभान्वित होगी। गौरतलब है कि चीन की तरह उत्तर कोरिया में भी वामपथी विचारधारा वाली सरकार है और चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा सहयोगी है।

Related posts

लैपटॉप के बाद मोबाइल फोन मुफ्त बांटने का ऐलान कर सकते हैं अखिलेश

shipra saxena

तेजप्रताप के फिर बिगड़े बोल, पीएम मोदी की खाल उधेड़ने की दी धमकी

Breaking News

कलकत्ता में डॉक्टरों का इस्तीफा, मरीज झेल रहे बदहाली, ममता सरकार टेंशन में

bharatkhabar