Breaking News featured देश

बिहारी बाबू हुए बेकाबू, कहा कांग्रेस मुक्त की बजाय ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ बनाएं

shatrughan sinha बिहारी बाबू हुए बेकाबू, कहा कांग्रेस मुक्त की बजाय 'तम्बाकू मुक्त भारत' बनाएं

पटना। अभिनेता से भाजपा के सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों को ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के लिए इच्छुक होने की जगह लाखों लोगों के फायदे के लिए ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ की बात करनी चाहिए। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा, भारत को कुछ लोग कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते हैं, लेकिन अगर वे ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ की बात कहें तो लाखों लोगों को फायदा होगा।

shatrughan-sinha

बीते 2 सालो से मोदी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के लिए अभियान चला रहे हैं। सिन्हा ने यह भी कहा कि नोटबंदी एक अच्छा कदम है, लेकिन इसे लागू करने के लिए कोई पूर्व तैयारी नहीं की गई थी। मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी से पहले महीनों तक चर्चा किए जाने का बार-बार दावा किया, लेकिन इसके परिणामस्वरूप देशभर में आम लोगों को बड़ी असुविधा हुई है।

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई हो इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। इससे पहले भाजपा के लोकसभा सदस्य ने नोटबंदी पर एक सर्वेक्षण को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की थी, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों को नोटबंदी का समर्थन करते दर्शाया गया था। इस पर शॉट गन ने ट्वविटर पर लिखा, हम लोग मूर्खो की दुनिया में जीना और निहित स्वार्थ से प्रायोजित लेखों और सर्वेक्षणों के बहाव में आना बंद करें।

Related posts

CBI Raids: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने बंगाल के मंत्री मलय घटक के घर पर की छापेमारी

Rahul

MP News: कटनी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

Rahul

Corona Case In UP: यूपी में कोरोना के 65 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 1300 पार

Rahul