बिज़नेस

महंगाई दर मई में दिखी भारी गिरावट

Kanpur Station 23 महंगाई दर मई में दिखी भारी गिरावट

नई दिल्ली। महंगाई दर में मई, 2017 में भारी गिरावट देखने को मिली है। थोक मूल्य सूचकांक पर महंगाई दर गिरकर मात्र 2.17 फीसदी रह गई। जो पिछले महीने अप्रैल, 2017 में 3.85 फीसदी थी।

Kanpur Station 23 महंगाई दर मई में दिखी भारी गिरावट

बुधवार को महंगाई दर को लेकर जारी आंकड़ों के मुताबिक महंगाई दर में ये कमी पिछले वित्तीय वर्ष के समान महीने में 0.9 फीसदी कम रही। इसी तरह खाद्य पदार्थों में महंगाई दर में 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई। महंगाई दर में ये कमी मछली, अंडे, पान के पत्ते, चाय, मसूर, अरहर, मसाले, बाजरा, गेहूं, उड़द, चना, फल एवं सब्जियां, कॉफी, मूंग, मक्का और जवार के दामों में कमी के चलते हुई है। वहीं मटर, चवला, गाय एवं भैंस का मांस, चिकन की कीमतों में 1 फीसदी की कमी देखी गई।

ईंधन में कच्चे तेल की कीमतों में 9 फीसदी और प्राकृतिक गैस की कीमतों में 2 फीसदी की गिरावट रही। एलपीजी कीमतों में 12 फीसदी, बिजली और कोयला कीमतों में 4 फीसदी, पेट्रोल में 1 फीसदी की कमी देखी गई। वहीं केरोसीन एवं लिग्नाइट कोयले की कीमतों में बढ़त देखी गई।
अनाज के मामले में मुल्यवृद्धि 4.15 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले मई में 6.67 पर्तिथस पर थी। प्रोटीन समृद्ध दालें में सस्ती रहीं और इनके दाम 19.73 प्रतिशत घट गए।

Related posts

औद्योगिक उत्पादन व मुद्रास्फीति में आई तेजी

bharatkhabar

तनातनी की खबरों के बीच सरकार और आरबीआई की बैठक आज

mahesh yadav

शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दिल्ली में आवेदन

bharatkhabar