featured देश

इंद्राणी मुखर्जी पर लगा जेल में दंगा कराने का आरोप, FIR दर्ज

SDHFOSEDJ इंद्राणी मुखर्जी पर लगा जेल में दंगा कराने का आरोप, FIR दर्ज

शीना बोरा मर्डर केस से जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है। जानकारी है कि अपनी बेटी शीना की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी का नाम उन 200 महिला कैदियों में शामिल है जिनपर एक महिला कैदी की मौत होने के बाद हिंसा भड़काने और अन्य आरोप लगे हैं। इस हंगामे में जेल के कई सारे कर्मचारी घायल हो गए थे। जिसके बाद जेल प्रशासन इस मामले में जांच कर रहा है। जानकारी है कि मुंबई की जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने एक कैदी की मौत के बाद महिला कैदियों को हिंसक आंदोलन करने के लिए उकसाया था। इस वक्त इंद्राणी मुखर्जी मुंबई की बाइकुला जेल में बंद है। इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप लगाया गया है कि उनके बच्चों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने जेल में हंगामा मचाने के लिए कैदियों को उक्साया है।

SDHFOSEDJ इंद्राणी मुखर्जी पर लगा जेल में दंगा कराने का आरोप, FIR दर्ज

वही हंगामें के बाद जेल प्रशासन ने जब इस मामले की गहनता से जांच की तो अंत में आरोपों की दिशा इंद्राणी मुखर्जी के उपर चली गई। वही आरोप साबित होने के बाद पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के पर हिंसा भड़काने का मामला दर्ज कर लिया। वही जांच के दौरान जब जेल में लगे कैमरों को खंगाला गया तो पता लगा कि इंद्राणी जेल में बंद कैदियों के साथ मिलकर जेल की छत पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। जानकारी है कि इंद्राणी ने कैदिया को भड़काया और उन्हें अपने बच्चों को ढाल की तरह इस्तेमाल करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि जेल में महिला अधिकारी ने मंजु गोविंद शेट्टे नामक महिला की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए कैदी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को उस महिला कैदी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना के सामने आने के बाद स्टाफ के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था और उनके उपर मुकदमा चलाया गया था।

आपको याद दिला दे कि साल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना लापता हो गई थी। ऐसे शीना की लापता की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई थी लेकिन किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया और फिर पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को गिरप्तार कर लिया था और आरोप साबित होने के बाद पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को जेल में डाल दिया था। वही 44 वर्षीय इंद्राणी मुखर्जी को जेल में डालने के बाद उनके पति को भी इस मामले में आरोपी पाया गया था। ऐसे में पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था।

Related posts

पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

Punjab: लुधियाना में दर्दनाक हादसा, आग से झुलसकर मरे एक ही परिवार के 7 लोग

Rahul

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Rahul