featured उत्तराखंड देश यूपी राज्य

पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि

26 4 पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि

देहरादून। पीएम मोदी स्वतंत्रता सेनानी हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशताब्दी वर्ष पर डाक टिकट जारी करेंगे। एस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति वर्ष भर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। यह जानकारी पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बीते सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन पर बहुगुणा के जीवनवृत्त पर तैयार की जा रही लघु फिल्म का राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारण किया जाएगा। अगले वर्ष 25 अप्रैल को लखनऊ में हेमवती नंदन की बड़ी प्रतिमा का अनावरण होगा।

26 4 पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि

वहीं समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि राजधानी की एक प्रमुख सड़क का नाम हेमवती नंदन बहुगुणा मार्ग करने और उनकी सरकार के समय स्थापित छह विश्वविद्यालयों में से किसी एक का नाम उनके नाम पर करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया है। बहुगुणा के पैतृक गांव उत्तराखंड स्थित बुघाणी में 25 अप्रैल को एक विशेष कार्यक्रम होगा। इसमें उत्तराखंड सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। लखनऊ में भी 25 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे गोमती नगर में 1090 से मुख्यमंत्री आवास चौराहे तक एकता शांति दौड़ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे से तिरंगा फहराया जाएगा।

बता दें कि इसी मौके पर सीएम रावत ने स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व.बहुगुणा जी का व्यक्तित्व असाधारण था उन्हें देश व दुनिया ने कुशल प्रशासक, औजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता के रूप में जाना। वे जमीन से जुडे नेता थे। राजनैतिक संकीर्णता से परे थे। हिमालय टूट सकता है किन्तु झुक नही सकता यह उनका नारा था।

साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व.बहुगुणा जी का पहाड़ो के विकास के लिये एक सपना था, एक चिन्तन था। अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी उन्हें बड़ा लगाव था। विलक्षण प्रतिभा के बल पर उन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी। उन्होंने प्रदेश हित के लिए कई कदम उठाये। उन्होंने केन्द्र में मंत्री रहते हुए अनेक योजनाएं शुरू करवायी। वह पर्वतीय राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 09 जुलाई को इन राशियों को मिलेंगे व्यवसाय में धन आगमन के संकेत, जानिए आज का राशिफल

Rahul

निगम चुनावः ‘दिल्ली की बात दिल के साथ’ से प्रचार करेगी कांग्रेस

kumari ashu

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 3 दिवसीय यात्रा के लिए नेपाल पहुंचे

shipra saxena