दुनिया Breaking News featured

शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक में भारत-पाक के प्रधानमंत्री मिल सकते हैं

narendra modi imran khan शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक में भारत-पाक के प्रधानमंत्री मिल सकते हैं

नई दिल्ली। तमाम दूरियां होने के बावजूद कयास लगाया जा रहा है कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुलाकात हो सकती है। हाल ही में भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद के दिल्ली दौरे से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि इसी महीने 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की मुलाकात हो सकती है, जो क्रमश: भारत और पाकिस्तान की ओर से इस शिखर बैठक में शिरकत करेंगे। बता दें कि सोहेल महमूद फिलहाल पाकिस्तान के विदेश सचिव हैं।
ईद के मौके पर उन्होंने दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज पढ़ी, जिसके बाद ऐसी अटकलों ने जोर पकड़ा कि संभवत: वे अगले सप्ताह बिश्केक में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के लिए राह तैयार करने की कोशिशों के तहत यहां पहुंचे हों। जामा मस्जिद में महमूद के साथ भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात पाकिस्तान के अन्य राजनयिक भी मौजूद थे।

Related posts

अगले साल विश्व आर्थिक मंच में शिरकत करेंगे पीएम, 20 साल बाद समिट में जाने वाले भारत के पहले पीएम

Breaking News

सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को कोट से अग्रिम जमानत

Rahul srivastava

भारत में चीन करने जा रहा दुनिया का सबसे फास्ट चार्ज फोन, जानिए क्या कुछ है खास?

Rozy Ali