featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

भारत में चीन करने जा रहा दुनिया का सबसे फास्ट चार्ज फोन, जानिए क्या कुछ है खास?

realme 1 भारत में चीन करने जा रहा दुनिया का सबसे फास्ट चार्ज फोन, जानिए क्या कुछ है खास?

चीन की रियलमी कंपनी भारत में दुनिया का पहला और सबसे फास्टर चार्जर वाला फोन 1 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

realme 2 1 भारत में चीन करने जा रहा दुनिया का सबसे फास्ट चार्ज फोन, जानिए क्या कुछ है खास?
कंपनी ने अपनी Realme X7 सीरीज टीज की है और इसके फीचर्स जबरदस्त होने वाले हैं। इस सीरीज में शामिल स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले DC डिमिंग के साथ आएगा और इनकी पीक ब्राइटने 1200nits होगी। इसका मतलब है कि नए फोन्स का डिस्प्ले Realme X50 Pro 5G जैसे हाई-एंड मॉडल्स के मुकाबले भी ज्यादा होगा।

https://www.bharatkhabar.com/bombay-high-court-quashes-the-fir-in-tablighi-jamaat-case-criticizes-media/
Realme X7 सीरीज 1 सितंबर को लॉन्च होने वाली है और चीन के बाद इन्हें भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। नई सीरीज का डिस्प्ले कमाल का होगा, इसमें कोई शक नहीं। कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि Realme X7 और Realme X7 Pro दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल मिलेगा और इसमें होल-पंच सेल्फी कैमरा के लिए दिया जाएगा। Weibo पर शेयर किए गए टीजर में कहा गया है कि नई सीरीज में 4,096 ब्राइटनेस लेवल होंगे और 1200nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
इस फोन को लेकर काफी चर्चा की जा रही है।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार की जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 232 अंक गिरा, निफ्टी 19,500 से नीचे

Rahul

महिला विश्व कप के बाद क्रिकेट में बढ़ रही लोगों की रूची, जाने क्यों

Rani Naqvi

Narendra Giri Death Case: आज होगी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई

Nitin Gupta