देश

Indigo: इंडिगो ने रांची एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से रोका, सिंधिया बोले- खुद करूंगा जांच

Indigo Indigo: इंडिगो ने रांची एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से रोका, सिंधिया बोले- खुद करूंगा जांच

Indigo: इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों ने शनिवार को एक दिव्यांग बच्चे को रांची हवाईअड्डे पर विमान में चढ़ने से रोक दिया। इंडिगो ने इसका कारण बताया कि बच्चा विमान में यात्रा करने से घबरा रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद जहां विमानन नियामक डीजीसीए ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

वहीं, केंद्र सरकार ने भी इस पर संज्ञान लिया है। केंद्रीय नागर उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर ट्वीट भी किया और कहा कि वह खुद इंडिगो एयरलाइंस की उस घटना की जांच करेंगे, जिसमें शनिवार को रांची हवाई अड्डे पर अपने माता-पिता के साथ एक दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोक दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस नीति है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

दिव्यांग किशोर को उसके माता-पिता के साथ विमान में चढ़ने से रोका
रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया कि इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने शनिवार को रांची हवाई अड्डे पर एक दिव्यांग किशोर को उसके माता-पिता के साथ विमान में चढ़ने से रोक दिया गया। पोस्ट में कहा गया है, “इंडिगो के कर्मचारियों ने घोषणा की कि बच्चे को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वह अन्य यात्रियों के लिए एक जोखिम था। यात्रा के योग्य होने से पहले उसे ‘सामान्य’ बनना होगा।”

एयरलाइन ने जारी किया बयान
इस घटना पर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा, “यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक विशेष रूप से दिव्यांग बच्चा सात मई को अपने परिवार के साथ उड़ान में नहीं जा सका, क्योंकि वह दहशत की स्थिति में था। ग्राउंड स्टाफ ने आखिरी मिनट तक उसके शांत होने का इंतजार किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।”

75 हजार से अधिक दिव्यांग यात्री हर महीने इंडिगो के साथ भरते हैं उड़ान
कंपनी ने कहा, “एयरलाइन ने उन्हें होटल में ठहरने की सुविधा प्रदान करके परिवार को सहज बनाया। परिवार ने आज सुबह अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। इंडिगो एक समावेशी संगठन होने पर गर्व करता है, चाहे वह कर्मचारियों के लिए हो या ग्राहकों के लिए। 75 हजार से अधिक दिव्यांग यात्री हर महीने इंडिगो के साथ उड़ान भरते हैं।”

Related posts

नेपाल और पाकिस्तान के दम पर चीन ने दी भारत को धमकी, नेपाल को लगा सदमा..

Mamta Gautam

किसानों के समर्थन में ममता बनर्जी, कहा- हमारा नारा ‘लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ’

pratiyush chaubey

27 अक्तूबर को मनाई जाएगी पापांकुशा एकादशी, जानें मुहूर्त, व्रत विधि और महत्व

Samar Khan